नगर भवन में होगा विश्व आदिवासी दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम, वन अधिकार पट्टा सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को किया जाएगा सामग्री वितरण

Advertisements
Advertisements

संसदीय सचिव चंद्रदेव प्रसाद राय होंगे मुख्य अतिथि

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार- भाटापारा

राज्य शासन के निर्देशानुसार 9 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम बलौदाबाजार स्थित नगर भवन में छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं  बिलाईगढ़ विधायक श्री चंद्रदेव प्रसाद राय के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा। कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन हेतु कलेक्टर श्री चंदन कुमार ने सोमवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में अधिकारियो की बैठक लेकर जरूरी दिशा -निर्देश दिए।

कलेक्टर ने कार्यक्रम में वनाधिकार पत्र, मनरेगा कार्य स्वीकृति पत्र, अंत्यावसायी विभाग द्वारा ऋण  स्वीकृति पत्र वितरण तथा अनुसूचित जनजाति के प्रतिभावान छात्रों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सामाजिकजनों को सम्मानित करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु नोडल अधिकारी सहित  अन्य संबंधित विभाग के अधिकारियो को जिम्मेदारी सौंपी जिसमे मंच की सजावट, टेंट- पंडाल, बैठक व्यवस्था, पेयजल, साफ -सफाई,आमंत्रण, पार्किंग सहित अन्य कार्य शामिल हैं।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्रीमती नम्रता जैन, अपर कलेक्टर श्री वीसी एक्का, एसडीएम सुश्री रोमा श्रीवास्तव सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!