कलेक्टर ने जन-चौपाल में सुनी लोगों की समस्याएं, 29आवेदनों का हुआ तत्काल निराकरण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार-भाटापारा

कलेक्टर चंदन कुमार ने सोमवार को आयोजित साप्ताहिक जनचौपाल में 300 से अधिक  लोगों से मुलाकात कर उनकी  समस्याएं सुनी। उन्होंने  जनचौपाल में प्राप्त 65 आवेदनों में से 29 आवेदनों का तत्काल निराकरण के निर्देश सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही  गंभीर किस्म के 20  प्रकरणों की जांच कर समय-सीमा की बैठक में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए ।

विकासखण्ड कसडोल के ग्राम दर्रा निवासी श्री देव कुमार बरिहा ने स्कूल के दाखिल खारिज पंजी एवं अंक सूची में जाति गलत दर्ज होने पर त्रुटि सुधार करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। इसीप्रकार आजाद चौक बलौदाबाजार निवासी श्रीमती सुधा गुप्ता एवं ग्राम चंदेरी की आरती डहरिया ने शासन  की योजनाओं के तहत मकान बनाने  हेतु राशि उपलब्ध कराने हेतु  आवेदन प्रस्तुत की है।  कलेक्टर श्री कुमार ने आवेदनों की जांच कर कार्रवाई के आश्वासन दिए है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!