
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस को होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होगें जशपुर विधायक विनय भगत
August 8, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर कलेक्टोरेट के मंत्रणा सभाकक्ष में प्रातः 11.00 बजे से जशपुर विधायक विनय भगत के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कार्यक्रम में सभी जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और पत्रकार बंधुओं को शामिल होने का आग्रह किया है।
आदिम जाति कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार 9 अगस्त 2023 को विश्व आदिवासी दिवस मनाया जाएगा। इस अवसर पर वन अधिकार पत्रों का वितरण, वन अधिकार ऋण पुस्तिका का वितरण, आदिवासी हितग्राही को अंत्यावसायी वित एवं विकास निगम द्वारा ट्रेक्टर ट्राली एवं ऋण वितरण, समाज कल्याण, मत्स्य पालन, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग से आदिवासी हितग्राहियों को सामग्री वितरण तथा पहाड़ी कोरवा आवेदकों को अतिथि शिक्षक एवं सहायक शिक्षक के रूप में नियुक्ति पत्र प्रदाय किया जायेगा।