रास्ता रोककर लूट करने वाले फरार दूसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपने 1 अन्य साथी के साथ मिलकर 20 हजार रुपये का किया था लूट

रास्ता रोककर लूट करने वाले फरार दूसरे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अपने 1 अन्य साथी के साथ मिलकर 20 हजार रुपये का किया था लूट

August 8, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी द्वारा लूट कारित कर घटना दिनांक से अपने साथी सहित था फरार, कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर सायकल बरामद

आरोपी सुमित उम्र 20 वर्ष निवासी पुटपुरा थाना जांजगीर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 431/23 धारा 394,341,34 भा द वि के  तहत की गई कार्यवाही

प्रकरण के 1 अन्य आरोपी को दिनांक 06.08.23 को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है न्यायिक रिमांड पर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक  29/06/23 को प्रार्थी अजय कुमार कुशवाहा  निवासी बनारी ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 29.06.23 को  शाम के समय राशन लेने पुटपुरा गया हुआ था जो वापस आते समय रास्ते पुटपुरा नाला के पास पुटपुरा निवासी सुमित उम्र 20 साल एवम उसका साथी कुमार ऊर्फ रोबोट द्वारा प्रार्थी के मोटर सायकल को सामने से रोककर हाथ मुक्का से मारपीट करते हुए चाकू दिखाकर डराते हुए प्रार्थी के पेंट के जेब में रखे 20,000/रूपये को लूट कर ले गए  है की रिपोर्ट पर थाना जांजगीर में आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 431/23  कायम कर विवेचना किया गया।

आरोपियों द्वारा घटना घटित कर अपने सकुनत से फरार था जिसकी लगातार पता तलाश किया जा रहा था। मुखबिर  सूचना पर आरोपी सुमित उम्र 20 साल को घेराबंदी कर पुलिस हिरासत में लेकर बारीकी से पूछताछ करने पर अपने एक अन्य साथी कुमार उर्फ रोबोट के साथ मिलकर प्रार्थी से 20,000/रूपए लूट करना अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपी द्वारा अपने मेमोरंडम में लूट किए 20 हजार को आपस में 10-10 हजार रुपए बांटना तथा बटवारा 10 हजार रुपए को खर्च करना बताया  प्रकरण के एक अन्य आरोपी को दिनांक 06.08.23 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

आरोपी सुमित उम्र 20 वर्ष निवासी पुटपुरा के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से विधिवत को  गिरफ्तार कर दिनांक 08.08.23 को न्यायिक भेजा गया हैं।

उपरोक्त कार्यवाही मेनिरीक्षक अशोक वैष्णो,  प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी व अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।