मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सरगुजा के सीतापुर में आयोजित विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में हुए शामिल

Advertisements
Advertisements

मुख्यमंत्री ने क्षेत्रवासियों को दी 334 करोड़ के 269 विकास कार्यों की सौगात

सीतापुर में आदिवासी संस्कृति की छवि को प्रदर्शित करता हुआ मंच किया गया था तैयार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अंबिकापुर/रायपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले के विकासखण्ड मुख्यालय सीतापुर के स्टेडियम में आयोजित भव्य राज्य स्तरीय कार्यक्रम में 334.23 करोड़ रूपए की लागत के 269 विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने इन कार्यों में से 143.48 करोड़ रूपए की  लागत के 136 कार्यों का लोकार्पण तथा 190.75 करोड़ रूपए की लागत के 133 कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया।

विश्व आदिवासी दिवस के आयोजन के लिए सीतापुर में आदिवासी संस्कृति की छवि को प्रदर्शित करता मंच तैयार किया गया था। इस भव्य कार्यक्रम में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत 27 हज़ार से भी ज्यादा हितग्राहियों को अलग अलग सौगातें भी मिलीं। इस दौरान आदिवासी संस्कृति की छवि और योजनाओं पर आधारित विशेष थीम से सुसज्जित विभागीय स्टॉलों का प्रदर्शन किया गया तथा आदिवासी परम्परा और रीति के अनुसार अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!