सरगुजा कमिश्नर ने जशपुर जिले के ग्राम केराडीह में मतदान केंद्र का किया निरीक्षण, कमिश्नर ने प्राथमिक शाला केराडीह के बच्चों को पढ़ाई गणित
August 11, 2023निर्वाचन के कार्य को प्राथमिकता व सजगता के साथ नियमानुसार करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आज जिले का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने शासकीय प्राथमिक शाला केराडीह में बनाए गए मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों में किए जा रहे व्यवस्थाओं का जानकारी ली। उन्होंने केंद्र पर 80 प्लस आयु वर्ग वाले वरिष्ठ मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी ली। उन्होंने दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं के चिन्हाकन के लिए निर्देशित किया। ताकि ऐसे मतदाता जो कि मतदान केंद्र में नहीं पहुंच सकते उनकों वस्तुस्थिति अनुरूप आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। उन्होंने एपिक कार्ड, रैंप व्यवस्था, बिजली, शौचालय, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, उपयुक्त श्री महावीर राम, अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आर पी चौहान, एसडीएम श्री आर एस ला, श्रीमती श्यामा पटेल एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
संभागायुक्त ने जिले में चल रहे निर्वाचन कार्य के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि जिले में मतदाताओं को सूची में जोड़ने, पात्र मतदाताओं के सत्यापन करने के लिए अधिकारी व कर्मचारियों को लगातार सक्रिय होकर कार्य करने निर्देश दिए। उन्होंने निर्वाचन के कार्य को प्राथमिकता व सजगता के साथ नियमानुसार करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने बीएलओ व निर्वाचन में लगे अधिकारियों को वरिष्ठजन एवं दिव्यांगजन को प्रतिशत मतदान कराने सुनिश्चित करने की बात की।
इस दौरान उन्होंने बीएलओ से मतदाताओं के नाम जोड़ने और संशोधन की प्रक्रिया के संबंध में प्रश्न भी पूछे और बीएलओ एप्लीकेशन उपयोग के बारे में अवगत हुई। साथ ही एप्लीकेशन का प्रयोग करने कहा। उन्होंने सभी संबंधित उपस्थित अधिकारी व कर्मचारियों को निर्वाचन के संबंध में आवश्यक मार्गदर्शन एवं जानकारी दी। नए मतदाताओं को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है उनका नाम फार्म भरवा कर मतदाता सूची में जोड़ने के हेतु निर्देशित किया।
कमिश्नर ने प्राथमिक शाला केराडीह के बच्चों को पढ़ाई गणित
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने शासकीय प्राथमिक शाला केराडीह के अध्यनरत बच्चों के बीच पहुंची और पढ़ाई के संबंध में अवगत हुई उन्होंने छोटे बच्चों से गणित के संबंध में सम एवं विषम संख्या पर प्रश्न पूछा और बच्चों ने सही जवाब दिया। उन्होंने उन्होंने बच्चों से 7,9,12 का पहाड़ा भी पूछा। छोटे बच्चों ने कमिश्नर को बड़ी सरलता से पहाड़ा सुनाए। उन्होंने बच्चों को निरंतर कठिन परिश्रम कर लक्ष्य प्राप्त करने प्रोत्साहित किया। उन्होंने शिक्षक को कार्य योजना बनाकर गुणवत्ता युक्त शिक्षा प्रदान करने निर्देशित किया।