कलेक्टर ने घुटकू बिजली लाईन बाधित होने संबंधी मामले की कराई जांच, अधिकारियों ने सौंपी रिपोर्ट

Advertisements
Advertisements

नया ट्रांसफॉर्मर स्थापित होने से लो वोल्टेज की समस्या से मिलेगी निजात

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अवैध रेत उत्खनन से अरपा नदी में कछार से घुटकू जाने वाली बिजली लाईन बाधित होने संबंधी खबर को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच कराई है। छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के कार्यपालन अभियंता ने मामले की जांच कर कलेक्टर को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट के अनुसार घुटकू सबस्टेशन में अतिरिक्त 3.15 एमव्हीए क्षमता का नया पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर दिया गया है जो आज 16 अगस्त तक रिचार्ज कर सप्लाई चालू कर दी गयी है।

इससे 33/11 केव्ही सब स्टेशन घुटकू के वितरित क्षेत्रों में लो वोल्टेज विद्युत सप्लाई की कोई समस्या नहीं रहेगी। पूर्व में 33 केव्ही तखतपुर फीडर एवं 33 केव्ही सेंदरी फीडर से घुटकू सबस्टेशन में विद्युत सप्लाई दी जा रही थी लेकिन पिछले वर्ष मानसून के कारण नदी के दोनों ओर कटाव को देखते हुए कभी भी जनहानि की आंशका के कारण घुटकू सबस्टेशन हेतु 33 केव्ही सेंदरी फीडर से सप्लाई बंद कर दी गयी है और 33 केव्ही तखतपुर फीडर से सप्लाई चालू है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!