कंजेक्टिवाइटिस सुरक्षा हेतु छात्रावास में एंटीबायोटिक के प्रिकॉशनरी डोज देने के दिए निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
पत्थलगांव विकासखण्ड के पोस्ट मैट्रिक एवं प्री मैट्रिक कन्या व बालक छात्रावास का विगत दिवस पत्थलगांव के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी, जनपद सीईओ पवन पटेल और मंडल संयोजक ने संयुक्त निरीक्षण किया गया और छात्रावासों में बच्चों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। इस दौरान कंजेक्टिवाइटिस की वजह छात्रावासों में कुछ बच्चें अनुपस्थित थे।
एसडीएम ने पत्थलगांव बीएमओ को कंजेक्टिवाइटिस के लिए पूर्व सुरक्षा की दृष्टि से सभी छात्रावास में एंटीबायोटिक के प्रिकॉशनरी डोज दिलाने के लिए निर्देशित किया। साथ ही कन्या छात्रावास में लंबे समय से एचवी टेस्ट ना होने के कारण कैंप लगाकर हीमोग्लोबिन टेस्ट करने तथा आवश्यकता अनुसार दवाइयां उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान प्री मैट्रिक कन्या छात्रावास में खराब पाए गए पंखे तत्काल लगाने की व्यवस्था की गई और अधीक्षकों को सर्प रेपेलेंट पाउडर नियमित अंतराल में छिड़कने के लिए कहा गया। साथ ही बच्चों को किताबें इत्यादि की कमी होने या स्वास्थ्यगत परेशानी होने पर तत्काल सूचित करने के निर्देश दिए गए।