जशपुर कलेक्टर ने आगामी विधानसभा निर्वाचन तैयारी के संबंध में ली नोडल ऑफिसरों की समीक्षा बैठक
August 16, 2023अपर कलेक्टर,सर्व एसडीएम को मतदान केंद्र निरीक्षण करने के दिए निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आगामी विधानसभा निर्वाचन तैयारी के संबंध निर्वाचन नोडल अफसरों की समीक्षा बैठक ली। जिसमें उन्होंने आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 के सुचारु रुप से संपादन हेतु निर्वाचन संबंधी कार्य को सर्व प्रथम प्राथमिकता देते हुए निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने निर्वाचन व्यवस्था दुरुस्त रखने अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सर्व एसडीएम को मतदान केंद्र निरीक्षण करने निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने मैन पावर मैनेजमेंट, ट्रेनिंग मैनेजमेंट, मैटेरियल मैनेजमेंट, ट्रांसपोर्ट मैनेजमेंट, कंप्यूटराइजेशन साइबर सिक्योरिटी एंड आईटी, स्वीट प्लान, कानून व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम मैनेजमेंट, एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग, बैलट पेपर, पोस्टल बैलट, एमसी एमसी, पैड न्यूज़, कम्युनिकेशन प्लान जैसे विषयों पर समीक्षा की तथा निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन का अध्ययन कर तैयारी करने के निर्देश दिए।
जिले के मतदान केन्द्रों के एएमएफ की अद्यतन जानकारी, विगत निर्वाचनों में कम मतदान प्रतिशत वालेमतदान केन्द्रों की जांच, क्रिटीकल मतदान केन्द्रों व वनरेब्ल मैपिंग की जानकारी, मतदाता सूची कीसुपर चेकिंग, टीआईपी की जानकारी, वेबकास्टिंग हेतु मतदान केन्द्रों की जानकारी, बी.एल.ओ. प्लान की जानकारी अविलंब अपडेट करने तथा जानकारी तैयार कर जिला निर्वाचन कार्यालय जशपुर को समय-सीमा में कार्य पूर्ण कर अवगत कराने के निर्देश दिये गये।
बैठक में अपर कलेक्टर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अनुविभागीय अधिकारी, सर्व नोडल अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर ने राजस्व मामले के प्रकरण की जानकारी ली तथा समय अवधि में निराकरण करने निर्देशित किया।