आवास निर्माण के लिए रखे छड़ की चोरी मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, चोरी का माल किया गया बरामद !

Advertisements
Advertisements

चौकी बसदेई में धारा 379 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : बीते दिन ग्राम बसदेई निवासी भैयालाल राजवाड़े ने चौकी बसदेई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि प्रधानमंत्री अटल आवास योजना अन्तर्गत मकान निर्माण के लिए 2.5 क्वींटल लोहे की छड़ खरीदकर घर के सामने रखा था, जिसे 5 अगस्त के रात्रि में कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 379 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री आई कल्याण एलिसेला ने चोर की पतासाजी कर जल्द पकड़ने के निर्देश चौकी प्रभारी बसदेई को दिए गए। बसदेई पुलिस के द्वारा चोर की पतासाजी के दौरान प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी पारसनाथ राजवाड़े उर्फ प्यारे पिता नारायण उम्र 30 वर्ष ग्राम जूर, चौकी बसदेई, राकेश चेरवा पिता स्वर्गीय सोमारू चेरवा उम्र 30 वर्ष ग्राम कर्री थाना चलगली व पिताम्बर सिंह उर्फ मुन्डा पिता स्वर्गीय छत्रपति सिंह उम्र 25 वर्ष ग्राम मकरबंधा, थाना रामानुजनगर को पकड़ा गया। पूछताछ पर तीनों ने 4 बंडल छड़ चोरी करना स्वीकार किया, जिनके निशानदेही पर 2.5 क्वींटल लोहे का छड़ कीमत 15,500/- रूपये का जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इस कार्यवाही में एएसआई लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता, एएसआई मानिकदास, प्रधान आरक्षक आनंद सिंह, प्रधान आरक्षक निर्मल मिंज, आरक्षक देवदत्त दुबे सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!