चैंम्पियनशिप कप फुटबॉल टूर्नामेंट : आजादी के अमृत महोत्सव में सम्पन्न हुआ खुशियों का खेल, नवा रायपुर अटल नगर का पांचवां फुटबाल टूर्नामेंट हुआ सफलतापूर्वक सम्पन्न.

चैंम्पियनशिप कप फुटबॉल टूर्नामेंट : आजादी के अमृत महोत्सव में सम्पन्न हुआ खुशियों का खेल, नवा रायपुर अटल नगर का पांचवां फुटबाल टूर्नामेंट हुआ सफलतापूर्वक सम्पन्न.

August 17, 2023 Off By Samdarshi News

छत्तीसगढ फुटबाल एसोसिएसन के उपाध्यक्ष एवरेफरियों ने सफलतापूर्वक सम्पन्न कराया चैम्पियनशिप कप

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : “खेल-मेल से आगे बढ़, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़’’ को चरितार्थ करने हेतु नवा रायपुर में रहने वाले बच्चों तथा युवाओं द्वारा स्वयं को चुस्त-दुरूस्त रखने एवं विशेषकर फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए गठित अटल नगर फुटबाल क्लब द्वारा चार दिवसीय चैम्पियनशिप कप फुटबाल टूर्नामेंट का 12 अगस्त से 15 अगस्त तक अटल नगर स्पोर्टस ग्राउण्ड में सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न किया गया। टूर्नामेंट में क्षेत्रीय रहवासियों की अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता के लिए आनलाईन माध्यमों जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप आदि तथा अन्य प्रचार-प्रसार तंत्र के माध्यम से सभी अतिथियों एवं नगरवासियों को आमंत्रित किया गया।

टूर्नामेंट के प्रथम एवं द्वितीय दिवस 12 अगस्त और 13 अगस्त को 16 टीमों ने लीग तथा क्वार्टर फाइनल मैच खेले। 14 अगस्त को स्कूली बच्चों (बालक एवं बालिका वर्ग) की 12 टीमों का फुटबॉल मैच महिला रेफरियों के द्वारा संचालित किया गया। अंत में बालिकाओं का फाइनल मैच सेंट जोसेफ स्कूल की छात्राओं और एमजीएम मॉडल स्कूल की छात्राओं के बीच हुआ, जिसमें सेंट जोसेफ स्कूल की छात्राओं ने ट्रॉफी को अपने नाम किया। इसके बाद शाम को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान’ की महिला टीम एवं सेंट जोसेफ स्कूल की बालिकाओं के मध्य मैच हुआ, जिससे सेंट जोसेफ स्कूल की बालिकाएं विजयी रहीं। इस आयोजन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें BMSS  School, KPSI School, Kids Paradise School, St. Joseph School, Amity School एवं MGM Model School से अधिकारी अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए। इन स्कूलों के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया।

फुटबॉल मैदान पर 15 अगस्त को सर्वप्रथम श्री बाबूलाल साहू, नवा रायपुर योग दल के वरिष्ठ सदस्य द्वारा ध्वजारोहण किया गया एवं उपस्थिति टीमों को आशीर्वचन दिया गया। छत्तीसगढ़ फुटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री मुस्ताक जी एवं श्री आर.के. झा, संयुक्त आयुक्त, CGSRLM, विकास आयुक्त कार्यालय द्वारा उपस्थिति खिलाड़ियों को संबोधित किया गया। क्लब की संरक्षक श्रीमती बलवंत कौर बल ने बच्चों और युवाओं को शुभकामनाएं दीं। अटल नगर फुटबॉल क्लब (ANFC) के अध्यक्ष श्री राजीव त्रिपाठी ने बताया कि हमारे क्लब का उद्देश्य लोगों को अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रखने का है। खेल के माध्यम से लोगों में मेल-मिलाप बढ़ाना है।

जिस पल का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, वह पल आ चुका था। विशिष्ट अतिथि श्री सुजीत कुमार घिदौड़े, सरपंच, नवागांव खपरी एवं श्रीमती केवरा बाई वर्मा, वार्ड सदस्य की गरिमामयी उपस्थिति में सेमी फाइनल मैच प्रारंभ हुआ। पहला सेमीफाइनल मैच राजहरा FC Vs रामा FC के बीच हुआ जिसमें राजहरा FC विजेता रही। दूसरा सेमीफाइनल मैच ब्रह्मविद FC Vs रायपुर FC के बीच हुआ जिसमें ब्रह्मविद FC विजेता रही।

इसके बाद बालकों ने फाइनल मैच खेला जिसमें कृष्णा पब्लिक स्कूल इंटरनेशनल ने संत जोसेफ स्कूल को 6-0 से हरा कर ट्रॉफी अपने नाम किया। बच्चों की प्रतियोगिता में श्री विशाल यादव को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से पुरस्कृत किया गया।

अंत में रोमांचकारी फाइनल मैच ब्रह्मविद FC Vs राजहरा FC के मध्य खेला गया जो 2-2 की बराबरी पर रहा। अंतिम निर्णय हेतु पेनाल्टी शूट हुआ, जिसमें राजहरा FC 4-1 से विजेता रही। चैंपियनशिप कप 2023 की प्रतियोगिता में श्री निलेश भूषण को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट से पुरस्कृत किया गया।

उपस्थिति अतिथियों द्वारा स्कूल के विजेता बच्चों को पुरस्कार के रूप में मेडल प्रदान किया गया। चैंपियनशिप कप 2023 के विजेता टीम को राशि 51,000/- रुपये तथा ट्राफी एवं उपविजेता टीम को राशि 21,000/- रुपये तथा ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के आयोजन मे श्री राम प्रॉपर्टी, सुदर्शनी प्रिया कंस्ट्रक्शन एवं फाउंडेशन फुटबॉल एकेडमी का विशेष सहयोग रहा।

ANFC के सचिव श्री एस.के.सूर्यवंशी ने बेहतरीन संयोजन किया। क्लब के कोच श्री कुलवीर सिंग राणा द्वारा खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया गया। अटल नगर फुटबॉल क्लब के कोषाध्यक्ष श्री सुधीर यादव, उप कोषाध्यक्ष श्री डी.के. गुप्ता ने बेहतरीन समन्वय कर सभी आवश्यक व्यवस्थाओ को सुनिश्चित किया। वित्त अधिकारी उमेश मौर्या, अनुशासन अधिकारी श्री सीताराम तिवारी, अभिषेक सिंह, अनिल हार्डेल, छोटू, प्रमोद, अभिमन्यु, आलोक यादव, पीटर, अभिषेक बंजारे, कपिल देव, शिव प्रकाश पाल, एस.के. साहू, रजनीश त्रिपाठी, मैडिला ईश्वर राव यादव उर्फ विराट और अन्य खिलाड़ियों के साथ सेक्टर-27 के सैकड़ों लोग उपस्थित थे।