रायगढ़ स्टेशन में 3 एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की सुविधा प्रारंभ

रायगढ़ स्टेशन में 3 एक्सप्रेस गाड़ियों के ठहराव की सुविधा प्रारंभ

August 17, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के रायगढ़ स्टेशन में 3 जोड़ी एक्सप्रेस गाड़ियों का प्रायोगिक ठहराव की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है । जिसमें गाड़ी संख्या 17005/17006 हैदराबाद–रक्सौल-हैदराबाद एक्सप्रेस, गाड़ी संख्या 13426/13425 सूरत-मालदा–सूरत एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 22894/22893 हावड़ा– साईंनगर शिरडी-हावड़ा एक्सप्रेस शामिल है |

विवरण इस प्रकार है  

गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल एक्सप्रेस का दिनांक 18 अगस्त 2023 से तथा गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल – हैदराबाद एक्सप्रेस का दिनांक 21 अगस्त 2023 से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 17005 हैदराबाद – रक्सौल, रायगढ़ स्टेशन 16.21 बजे पहुंचेगी तथा 16.23 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 17006 रक्सौल – हैदराबाद, रायगढ़ स्टेशन 02.49 बजे पहुंचेगी तथा 02.51 बजे रवाना होगी |

गाड़ी संख्या 13426 सूरत – मालदा एक्सप्रेस का दिनांक 22 अगस्त 2023 से तथा 13425 मालदा – सूरत एक्सप्रेस का दिनांक 20 अगस्त 2023 से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 13426 सूरत – मालदा, रायगढ़ स्टेशन 10.51 बजे पहुंचेगी तथा 10.53 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 13425 मालदा – सूरत, रायगढ़ स्टेशन 05.48 बजे पहुंचेगी तथा 05.50 बजे रवाना होगी |   

गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा – साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस का दिनांक 24 अगस्त 2023 से तथा 22893 साईंनगर शिरडी – हावड़ा एक्सप्रेस का दिनांक 27 अगस्त 2023 से रायगढ़ स्टेशन में ठहराव की सुविधा उपलब्ध रहेगी | गाड़ी संख्या 22894 हावड़ा – साईंनगर शिरडी, रायगढ़ स्टेशन 23.09 बजे पहुंचेगी तथा 23.11 बजे रवाना होगी | इसी प्रकार गाड़ी संख्या 22893 साईंनगर शिरडी – हावड़ा, रायगढ़ स्टेशन 09.46 बजे पहुंचेगी तथा 09.48 बजे रवाना होगी |