सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ गांजा की तस्करी करने वाले आरोपियों पर लगातार प्रभावी कार्यवाही जारी : थाना सीतापुर द्वारा मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर की गई कड़ी कार्यवाही.
August 17, 2023आरोपियों के कब्जे से 36 किलो 320 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 5 लाख 40 हजार रुपये तथा घटना में प्रयुक्त पिक-अप वाहन और दो नग मोबाइल बरामद कर किया गया जप्त.
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
सीतापुर : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि दिनांक 16 अगस्त 23 को थाना सीतापुर पुलिस टीम को जरिये मुखबीर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध व्यक्ति पिक-अप वाहन में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर सीतापुर की ओर जा रहे हैं, सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले को वरिष्ठ अधिकारियो के संज्ञान में लेकर विधिवत कार्यवाही करते हुए संदिग्ध पिक-अप वाहन की घेराबंदी कर पकड़कर पिक-अप वाहन में बैठे संदेहियों से पूछताछ किया गया।
पुलिस टीम की पूछताछ में संदेहियों द्वारा अपना नाम (1) श्रवण कुमार पिता कंवर प्रसाद उम्र 26 वर्ष पशुपतिपुर थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर, (2) दयासिंह पिता देवमूरत सिंह उम्र 28 वर्ष सकिन बजरा पटेलपारा थाना बसंतपुर जिला बलरामपुर का होना बताया गया। पुलिस टीम द्वारा पिक-अप वाहन की तलाशी लेने पर 36 किलो 320 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमत लगभग 05 लाख 40 हजार रुपये बरामद हुआ। आरोपियों से उक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बिक्री करने हेतु रखना स्वीकार किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना सीतापुर में अपराध क्रमांक 190/23 धारा 20(बी)(ii) (सी), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त पिक-अप वाहन एवं 02 नग मोबाइल जप्त किया गया हैं।
इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक अश्वनी सिंह, प्रधान आरक्षक नन्द कुमार प्रजापति, आरक्षक धनकेश्वर यादव, आरक्षक अलोक गुप्ता, आरक्षक दिलसुख लकड़ा, आरक्षक अभिषेक राठौर सम्मिलित रहे।