आजादी की 76वीं वर्षगांठ पर जनसंपर्क विभाग द्वारा लगायी गयी छायाचित्र प्रदर्शनी : आम नागरिकों- युवाओं तथा विद्यार्थियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर योजनाओं की ली जानकारी

Advertisements
Advertisements

जगदलपुर के लालबाग मैदान में 15 से 19 अगस्त तक प्रदर्शनी एवं कला जत्था दल की प्रस्तुति ने दर्शकों का जीता मन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

जनसंपर्क विभाग द्वारा आजादी की 76 वीं वर्षगांठ पर बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के लालबाग मैदान में छायाचित्र प्रदर्शनी लगाई गई। बीते 15 से 19 अगस्त तक आयोजित इस प्रदर्शनी में  राज्य शासन की महत्वपूर्ण जनहितकारी योजनाओं-कार्यक्रमों को रेखांकित किया गया था। उक्त प्रदर्शनी स्थल पर कला जत्था दल के द्वारा सन्देशपरक  प्रस्तुति दी गई।

आजादी की 76 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित इस फोटो प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ सरकार की सुराजी गांव योजना, छत्तीसगढ़ मिलेट मिशन, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना, सुपोषण अभियान, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना,राजीव गांधी ग्रामीण कृषि मजदूर न्याय योजना, वनांचल के रहवासियों को वनाधिकार पत्र प्रदाय इत्यादि योजनाओं को समाहित किया गया था। साथ ही प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं और इसके क्रियान्वयन से प्रदेशवासियों के जीवन में हुए सकारात्मक बदलाव की झलक भी सम्मिलित किया गया था। वहीं  कला जत्था दल द्वारा शासन की योजनाओं पर केंद्रित गीत, नाटक, प्रहसन की आकर्षक प्रस्तुति दी गयी।

इस दौरान आम नागरिकों, युवाओं एवं विद्यार्थियों ने जनसंपर्क विभाग की उक्त छायाचित्र प्रदर्शनी का तन्मयता के साथ अवलोकन कर योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही कला जत्था दल की प्रस्तुति को देखकर इसे शासन की जनहितकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराने के लिए अच्छा माध्यम निरूपित किया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!