ट्रक में धान बोरी के बीच छुपाकर विक्रय हेतु झारखंड से छत्तीसगढ़ लाया जा रहा था प्रतिबंधित कफ सिरप, तस्करी करने वाला अंतर्राज्यीय तस्कर हुआ गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में !

Advertisements
Advertisements

आरोपी मो. तुफेज अंसारी के कब्जे से 600 नग Onerex  कफ सिरप कीमत 1,02,000/-रूपये एवं तस्करी में प्रयुक्त ट्रक जप्त,

चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल में आरोपी मो. तुफेज अंसारी के विरुद्ध 21 (सी)एनडीपीएस एक्ट (21(C) NDP’s act ) का अपराध दर्ज, पुलिस चौकी दोकड़ा थाना कांसाबेल द्वारा की गई कार्यवाही.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर/कुनकुरी

जशपुर/कुनकुरी : आसन्न विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.), पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री उमेश कश्यप के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी को मादक पदार्थ तस्करी में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 18 अगस्त 2023 को मुखबिर से चौकी दोकड़ा को सूचना मिली कि टाटा 1616 मॉडल की वाहन क्रमांक JH 01 FD 1388 जो रांची की तरफ से पत्थलगांव की ओर धान बीज लोड कर जा रही है, उसमें कफ सिरप की तस्करी की जा रही है।

सूचना पर तत्काल चौकी दोकड़ा स्टाफ द्वारा मुखबिर के बताये स्थान NH 43 बन्दरचुआं जुमईकेला मोड़ के पास आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान वाहन क्रमांक JH 01 FD 1388 रांची तरफ से आया, जिसे रोककर कफ सिरप रखने के संबंध में पूछताछ कर गवाहों के समक्ष उसके वाहन की तलाशी ली गई।  तलाशी के दौरान धान बीज की बोरी के बीच छुपा कर रखे 05 कार्टून में कुल 600 नग Onerex कफ सिरप कीमत 1,02,000/-(एक लाख दो हजार रुपये) का मिलने पर जप्त किया गया, साथ ही तस्करी में प्रयुक्त वाहन को भी जप्त किया गया। आरोपी का कृत्य धारा 21 (सी) एनडीपीएस एक्ट (21(C) Ndps act) का अपराध पाए जाने पर आरोपी मो. तुफेज अंसारी उम्र 30 साल निवासी गुटगांव, थाना इटकी जिला रांची (झारखंड) को दिनांक 19 अगस्त 23 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।                             

इस प्रकरण की विवेचना एवं आरोपी की गिरफ्तारी में चौकी दोकड़ा के सहायक निरीक्षक टेकराम सारथी, आरक्षक 01 श्याम कुमार चौहान, आरक्षक 548 दीवान साय, आरक्षक 773 प्रकाश मिंज, आरक्षक 471 विनोद यादव, सैंनिक जोगेंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!