जिला राजनांदगांव के स्वास्थ्य सूचकांको में उल्लेखनीय प्रगति, संस्थागत प्रसव 83.5 प्रतिशत से बढकर हुआ 95.5 प्रतिशत

December 3, 2021 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

बीसीजी का टीका शतप्रतिशत बच्चों को लगाया गया तथा 91 प्रतिशत बच्चों को पूर्ण टीकाकृत किया गया

शिशु टीकाकरण में आगे, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में राज्य का प्रथम विकासखण्ड स्तर हमर लैब स्थापित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

राजनांदगांव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी राष्ट्रीय परिवार सर्वेक्षण-5 वर्ष 2020-21 के अनुसार जिले में कुल जनसंख्या में लिंगानुपात 1014 है। मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सूचकांकों में जिला राजनांदगांव में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। संस्थागत प्रसव का प्रतिशत जहां एनएफएचएस-4 (2015-16) के आधार 83.5 प्रतिशत था वो बढकर 95.5 प्रतिशत हो गया है। शासकीय स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रसव के प्रतिशत में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। एनएफएचएस- 4 के अनुसार 76.6 प्रतिशत था जो बढकर 86.3 प्रतिशत हो गया है। संपादित कुल प्रसव में 96.8 प्रतिशत प्रसव कुशल स्वास्थ्य कर्मी द्वारा संपादित किये गये हैं। शिशु स्वास्थ्य के कार्यक्रमों में भी ऐतिहासिक प्रगति सर्वेक्षण में परिलक्षित हो रही है। जन्म के समय लगने वाला बीसीजी का टीका शतप्रतिशत बच्चों को लगाया गया तथा 91 प्रतिशत बच्चों को पूर्ण टीकाकृत किया गया है। जो कि विगत एनएफएचएस- 4 के आंकडों 87.1 प्रतिशत से अधिक है। शत प्रतिशत पंजीकृत गर्भवती माताओं को (एमसीपी कार्ड) जच्चा-बच्चा सुरक्षा कार्ड प्रदाय किया गया है, जिसमें गर्भवती माता तथा शिशु टीकाकरण की सम्पूर्ण जानकारी तिथि आदि का उल्लेख होता है। इसी प्रकार 92.6 प्रतिशत नवजात बच्चों को पोलियो की तीसरी खुराक दी गई है। 95.1 प्रतिशत बच्चों को पैंटवेलेंट की तीसरी खुराक प्रदाय की गयी है। शिशुओं में टीकाकरण का विशेष महत्व है, जो 6 जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा प्रदान करता है।

गर्भवती माताओं जिन्हे प्रथम त्रैमास में प्रसव पूर्व देखभाल सेवायें प्रदाय की गई का प्रतिशत 79.8 प्रतिशत है जो कि विगत एनएफएचएस- 4 के आकडे 64.8 से 10 प्रतिशत अधिक है। गर्भवती माताओं जिन्हे गर्भावस्था में कुल 4 एएनसी जांच प्रदान की गई का प्रतिशत 76.1 प्रतिशत में भी उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। सभी मैदानी स्तर के तथा पैरामेडिकल स्टाफ, डाक्टर आदि के सम्मिलित प्रयास से स्वास्थ्य सूचकांकों में बेहतर प्रगति दिखाई दे रही है। कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं डॉ मिथलेश चौधरी के मार्गदर्शन में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं में उत्तरोत्तर वृद्धि हो रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर में स्थापित किया गया हमर लैब राज्य का प्रथम विकासखण्ड स्तर का स्थापित लैब है जिसमें विभिन्न प्रकार की 50 प्रकार की जांच एक ही स्थान पर होगी, जिससे लोगों के समय और धन दोनों की बचत होगी।

सुविधाओं के विस्तार को दृष्टिगत रखते हुए नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डोंगरगांव तथा अंबागढ़ चौकी के नवीन भवन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का संचालन प्रारंभ हो गया है तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द डोंगरगढ़ में नवीन भवन का निमार्ण कार्य प्रक्रियाधीन है। इसी प्रकार शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लखोली के लिए भी नवीन भवन की स्वीकृति प्राप्त हुई है। साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छुईखदान हेतु भी नवीन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन की स्वीकृति प्राप्त हो गयी है। स्वास्थ्य सूचकांकों की बेहतर प्रगति कार्यक्रमों योजनाओं की लगातार मॉनिटरिंग से स्वास्थ्य सेवाओं में बेहतर प्रदायगी हुई है।