राष्ट्रपति का छत्तीसगढ़ प्रवास : कलेक्टर ने की तैयारियों की समीक्षा, अधिकारियों को दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपती मुर्मू के 31 अगस्त और 01 सितंबर को प्रस्तावित छत्तीसगढ़ प्रवास की तैयारियों के बारे में आज कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक प्रशांत अग्रवाल सहित पुलिस-प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी शामिल हुए।

कलेक्टर ने बैठक में राष्ट्रपति के प्रवास के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों और मापदण्डो के अनुसार गरिमापूर्ण तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रपति के शहर में आने-जाने के रास्तों पर समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। डॉ भुरे ने राष्ट्रपति के कार्यक्रम स्थलों पर वाहनों की पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान चिन्हांकित करने के निर्देश दिए।

प्रवास के दौरान विभिन्न दायित्वों में लगे अधिकारी-कर्मचारियों को उपयुक्त पास जारी करने के भी निर्देश कलेक्टर ने दिए। डॉ भुरे ने राष्ट्रपति के प्रवास के लिए निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार चिकित्सा व्यवस्था, भोजन व्यवस्था आदि भी सुनिश्चित करने को कहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!