राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष सरजियस मिंज ने बैठक में स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति की ली जानकारी, स्थानीय निकायों को आय के नये स्रोत विकसित करने पर दिया जोर

राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष सरजियस मिंज ने बैठक में स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति की ली जानकारी, स्थानीय निकायों को आय के नये स्रोत विकसित करने पर दिया जोर

August 23, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जगदलपुर

छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग अध्यक्ष सरजियस मिंज ने जगदलपुर नगर पालिक निगम के सभाकक्ष में आहूत बैठक के दौरान स्थानीय निकायों की वित्तीय स्थिति पर विस्तृत चर्चा करते हुए निकायों के आय के स्रोतों की जानकारी ली। उन्होंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों की इस बैठक में स्थानीय निकायों को आय के नये स्रोत विकसित कर वित्तीय स्थिति को सुदृढ़ करने पर बल दिया। इस बैठक में अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग श्री सरजियस मिंज सहित छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के सचिव श्री सतीश पाण्डे, सयुंक्त सचिव डॉ जेएस बिदी और महापौर श्रीमती सफीरा साहू के अलावा स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग की इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अपने स्थानीय निकायों की वित्तीय व्यवस्था, राजस्व व अन्य समस्याओं के संबंध में छत्तीसगढ़ वित्त आयोग के समक्ष अपनी बात रखी। इस दौरान महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने नगरीय निकाय की वित्तीय स्थिति के संबंध में अपनी बात रखते हुए नगर निगम के अंतर्गत आय के नये स्रोत विकसित करने हेतु सुझाव दी। बैठक में छत्तीसगढ़ राज्य वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री सरजियस मिंज ने सभी से गहन चर्चा करने और सुझाव सुनने के पश्चात कहा कि सभी नगरीय निकायों की वित्तीय स्थिति एवं समस्याओं के बारे में वित्त आयोग के द्वारा शासन को अवगत कराया जाएगा और निराकरण के लिए पहल किया जाएगा। सचिव श्री सतीश पांडे ने भी अपनी बात रखते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा किया। इस बैठक में नगर पालिक निगम जगदलपुर एवं नगर पंचायत बस्तर के पार्षदगण और अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।