आनंद एवं उत्साह के साथ प्रतिभागी ले रहे है छत्तीसगढिया ओलंपिक में हिस्सा

आनंद एवं उत्साह के साथ प्रतिभागी ले रहे है छत्तीसगढिया ओलंपिक में हिस्सा

August 23, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार-भाटापारा

छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्रालय महानदी भवन अटलनगर नवा रायपुर से प्राप्त निर्देश के परिपालन में छत्तीसढ़िया ओलम्पिक 2023-24 का विकासखण्ड स्तरीय आयोजन बड़ा खेल ग्राउन्ड लेवई में 22 अगस्त से लेकर 24 अगस्त 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। उक्त विकासखण्ड स्तरीय आयोजन में कुल 11 जोन के 16 पारंपरिक खेल विधाओं के विजेता खिलाड़ियों के मध्यम प्रतियोगिता होना है तथा इस आयोजन के विजेता जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। 

विकासखण्ड स्तरीय खेल के उद्घाटन गिरीश देवांगन अध्यक्ष खनिज विकास निगम छत्तीसगढ़ शासन एवं अध्यक्ष राजीव गांधी युवा मितान क्लब छत्तीसगढ़ सुशील शर्मा अध्यक्ष कृषि उपज मण्डी भाटापारा श्रीमति सरिता सत्यनारायण ठाकुर उपाध्यक्ष जिला पंचायत बलौदाबाजार राम गिंडलानी अध्यक्ष सिंधी आयोग छत्तीसगढ़ श्री सुरेन्द्र यदु उपाध्यक्ष जनपद पंचायत भाटापारा नरेन्द्र यादव सभापति खेल एवं युवक कल्याण समिति जनपद पंचायत भाटापारा त्रिलोक सलूजा, लालू मानिकपुरी अध्यक्ष राजीव गांधी युवा मितान क्लब अध्यक्ष विधान सभा भाटापारा सहित ग्राम पंचायत लेवई के सरपंच उनेश कुमार धु्रव जरहागांव सरपंच श्रीमति मीनाबाई वर्मा द्वारा मां सरस्वती एवं छत्तीसगढ़ महतारी की पूजा कर खेल का शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के बारे में सारगर्भित जानकारी देते हुए खिलाड़ियों का  उत्साहवर्धन किया।

समारोह के अंत में खेल शिक्षक श्री फिरोज टण्डन के निर्देशन में स्कूली छात्राओं तथा खिलाड़ियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसका भरपूर उत्साहवर्धन एवं तारीफ करते हुए समस्त अतिथियों के द्वारा नगद पुरस्कार भी दिया तथा सभी के उज्जवल भविष्य की कामना की गई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत के श्री राजेन्द्र पाण्डेय मुख्य कार्यपालन अधिकार आर.एल.गेन्डरे अति. मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं नोडल अधिकारी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक संतोष शर्मा एवं श्री हेमलाल वर्मा करारोपण अधिकारी शरद पंसारी खेल शिक्षक एवं खेल शिक्षकों की पूरी टीम के साथ ही जनपद पंचायत के सभी सचिव तथा अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।