पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत नॉन इंटरलोकिंग का किया जाएगा कार्य, इस कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन  होगा प्रभावित

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत नॉन इंटरलोकिंग का किया जाएगा कार्य, इस कारण कुछ गाड़ियों का परिचालन  होगा प्रभावित

August 23, 2023 Off By Samdarshi News

इटारसी–भोपाल सेक्शन में पोवारखेड़ा एवं जुझारपुर  रेलवे स्टेशनों के बीच फ्लाईओवर को जोड़ने का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

पश्चिम मध्य रेलवे के द्वारा भोपाल रेल मण्डल के अंतर्गत इटारसी–भोपाल सेक्शन में पोवारखेड़ा एवं जुझारपुर  रेलवे स्टेशनों के बीच फ्लाईओवर को जोड़ने का कार्य के लिए नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 23 से 28 अगस्त, 2023 तक किया जाएगा ।

इस कार्य के फलस्वरुप कुछ गाड़ियों को रद्द किया जा रहा है,  जिसकी जानकारी इस प्रकार है :-

रद्द होने वाली गाडियां:

  1.  दिनांक 23 से 26 अगस्त, 2023 को दुर्ग से चलने वाली 12853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
  2. दिनांक 24 से 27 अगस्त, 2023 को  भोपाल से चलने वाली 12854 भोपाल-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
  3. दिनांक 23, 25, 26 एवं 27 अगस्त, 2023 को  इंदौर से चलने वाली 19343 इंदौर-सिवनी एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।
  4. दिनांक 24, 26, 27  एवं 28 अगस्त, 2023 को छिंदवाडा से चलने वाली 19344 छिंदवाडा-सिवनी-इंदौर एक्सप्रेस रद्द रहेगी  ।

रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।