स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय नारायणपुर में सर्पदंश कार्यशाला का हुआ आयोजन

Advertisements
Advertisements

सर्पदंश से बचने के उपाय एवं सर्पदंश होने पर इलाज इत्यादि के बारे में दी गई विस्तृत जानकारी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्पदंश प्रशिक्षण कार्ययोजना तैयार कर जिले के समस्त विकासखंडों में सर्पदंश जन जागरूकता अभियान के तहत सरपंच, सुपरवाइजर, डब्ल्यूसीडी, मितानिन, एमटी, बीसी, सुपरवाइजर स्वास्थ्य, सी.एच.ओ. ए.एन.एम. बैगा-गुनिया, गांव प्रमुख एवं सामाजिक कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया जा रहा है साथ ही जिले के विद्यालयों में भी सर्पदंश जनजागरूकता  कार्यशाला का आयोजन कर बच्चों, शिक्षकों एवं बच्चों के पालकों को सर्पदंश के संबंध में जानकारी दी जा रही है।

इसी कड़ी में कुनकुरी विकासखण्ड के स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय नारायणपुर में सर्पदंश जन-जागरूकता कार्यशाला आयोजित हुआ। जिसमें सर्प विशेषज्ञ श्री कैसर हुसैन के द्वारा सर्प के संबंध में जानकारी देते हुए सर्पदंश से बचने के उपाय एवं सर्पदंश होने पर इलाज इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया गया। इस कार्यशाला में स्कूल के विद्यार्थियों सहित समस्त स्टाफ व आस-पास के 5 संकुल के शिक्षक-शिक्षिएं शामिल हुए। कार्यशाला में उपस्थित संकुल के शिक्षकों को अपने-अपने स्कूल में बच्चों व पालकों को सर्पपंदश के संबंध में जागरूक करने के लिए कहा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!