अगामी विधान सभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये आबकारी एक्ट का विशेष अभियान के अंतर्गत दो दिवस में की गई कार्यावाही में जिले में 76 प्रकरण में 76 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
August 26, 2023जिले में अवैध शराब बिक्री करने / सर्वजनिक स्थानों पर शराब पीने / पीलाने वालो के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
थाना / चौकी पुलिस द्वारा लगातार दिनांक 24 एवं 25.08.2023 को आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से बरामद कच्ची महुआ शराब 103 लीटर 400 एमएल एवम देशी प्लेन शराब 08 लीटर, कुल जुमला शराब 111 लीटर 400 एमएल
सभी आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए तथा अगामी विधान सभा चुनाव की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुयें उचित व्यवस्था के लिए जिलें में अवैध शराब के विरूद्ध थाना / चौकी स्तर पर दिनांक 24.08.2023 एवं 25.08.23 को दो दिवस लगातार कार्यवाही किया गया।
जिसमें थाना जांजगीर में 14 प्रकरण, बलौदा- 07. अकलतरा 06. मुलमुला 11, पामगढ़ 08, शिवरीनारायण 10 नवागढ़ 04, चाम्पा 07, बम्हनीडीह 03, सारागांव 02 एवं बिर्रा में 06, इस प्रकार कुल 76 प्रकरण में 76 आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया जाकर आरोपियों से जुमला शराब 111 लीटर 400 एमएल बरामद कर विधिवत् आरोपियों को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है।
जिला पुलिस द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्यवाही की जा रही है।