घर से नगदी एवं सोने-चांदी के आभूषण की चोरी के मामले में पुलिस की त्वरित कार्यवाही : दो आरोपी किये गए गिरफ्तार, लगभग 45 लाख का चोरी गया माल किया गया जप्त, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में. पढ़ें पूरा मामला…….!

Advertisements
Advertisements

थाना कोतवाली मे अपराध क्रमांक 532/23 धारा 457,380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध.

आरोपियों के कब्जे से 1,09,600/- रुपये नगद, 06 नग सोने का बिस्किट, 01 जोड़ी सोने का कंगन,सोने का चूड़ी 01 नग,सोने का हार 01 नग, सोने का चैन 01 नग,सोने कि मांगटिका 01 नग, सोने का अंगूठी 01 नग, चांदी का करधन 01 नग, चांदी का सिक्का 07 नग, सीसीटीवी का डीवीआर कुल कीमत लगभग 45 लाख किया गया जप्त.

थाना कोतवाली एवं विशेष पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही मे चार दिन के भीतर गिरफ्तार किये गए आरोपी

गिरफ्तार दोनों आरोपी के विरुद्ध कई आपराधिक प्रकरण जिला सरगुजा एवं जिला सूरजपुर मे हैं दर्ज

प्रकरण का आरोपी राहुल साहू उर्फ़ कल्लू कबाड़ी हैं जिला सूरजपुर का निगरानी शुदा बदमाश.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी गोविन्द प्रसाद मिश्रा आत्मज स्वर्गीय राम प्रसाद मिश्रा उम्र 74 वर्ष साकिन विजय मार्ग अम्बिकापुर द्वारा दिनांक 22 अगस्त 23 को थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि प्रार्थी वर्तमान में अपने इलाज हेतु बिलासपुर गया हुआ था। दिनांक 21 अगस्त 23 को प्रार्थी के पड़ोसी द्वारा प्रार्थी के घर का मुख्य दरवाजा खुला होने की सुचना दी गई, जिस पर प्रार्थी द्वारा अपने घर जाकर देखने पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा प्रार्थी के मकान के गेट का मुख्य ताला तोड़कर मकान के अंदर घुसकर नगद, सोने एवं चांदी के आभूषण, सोने के बिस्किट, चांदी के सिक्के, सीसीटीवी का डीवीआर आदि समान चोरी कर ले गए हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 532/23 धारा 457,380 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले को संज्ञान में लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में मामले का खुलाशा करने हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया, पुलिस टीम द्वारा मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए घटनास्थल का निरीक्षण कर तकनिकी सहायता से मामले के संदेहियों की पहचान कर धर-पकड़ हेतु मुखबीर तैनात किये गए थे। जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से मामले के 02 संदेहियों की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया, जो संदेहियों द्वारा अपना नाम (01) राहुल पैकरा आत्मज गजेंद्र प्रसाद पैकरा, उम्र 23 वर्ष साकिन लहपटरा लखनपुर हाल मुकाम गुदरी रोड अम्बिकापुर, (02) राहुल साहू उर्फ़ कल्लू कबाड़ी आत्मज रामअवतार साहू उम्र 26 वर्ष साकिन साहू गली सूरजपुर जिला सूरजपुर का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर बताये कि मकान में किसी व्यक्ति के ना होने की अंदेशा पर घटना दिनांक से 2, 3 दिन पूर्व उक्त मकान की रेकी कर दिनांक 19 अगस्त 23 की देर रात घर के अंदर घुसकर मुख्य ताला तोड़कर चोरी की घटना कारित किये हैं। आरोपियों द्वारा घर से सोने चांदी के आभूषण सहित नगद चोरी करना स्वीकार किया गया। आरोपियों द्वारा चोरी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किये जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

सरगुजा पुलिस का खुलासा

आरोपियों के निशानदेही पर 1,09,600/- रुपये नगद, 06 नग सोने का बिस्किट, 01 जोड़ी सोने का कंगन, सोने का चूड़ी 01 नग, सोने का हार 01 नग, सोने का चैन 01 नग, सोने का मांगटीका 01 नग, सोने का अंगूठी 01 नग, चांदी का करधन 01 नग, चांदी का सिक्का 07 नग, सीसीटीवी का डीवीआर कुल कीमत लगभग 45 लाख रुपये बरामद किया गया हैं। घटना के दोनों आरोपियों के विरुद्ध जिला सरगुजा एवं जिला सूरजपुर में चोरी सहित कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, आरोपी आपराधिक प्रवृति के व्यक्ति हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, उपनिरीक्षक अशोक मिश्रा, विशेष पुलिस टीम प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक भूपेश सिंह, सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, आरक्षक संजीव चौबे, आरक्षक बृजेश राय, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक अमित विश्वकर्मा, आरक्षक इदरीश खान, आरक्षक जयदीप सिंह, आरक्षक रुपेश महंत, आरक्षक शिव राजवाड़े, आरक्षक पुनेश्वर कश्यप, आरक्षक मोतीलाल केरकेट्टा, आरक्षक उमेश गुप्ता, आरक्षक रत्नेश वर्मा एवं जिला सूरजपुर से संदीप शर्मा, राम कुमार नायक, अनिल शर्मा सम्मिलित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!