अगामी चुनाव व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुये गुण्डा बदमाश असीम सिंह के विरूद्ध भेजा गया जिला बदर करने की कार्यवाही हेतु विस्तृत प्रतिवेदन, माननीय जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा द्वारा की जावेगी सुनवाई !

Advertisements
Advertisements

गुण्डा बदमाश असीम सिंह के विरूद्ध अलग अलग धाराओं के अंतर्गत कुल 04 अपराधिक प्रकरण एवं 02 प्रकरणों की प्रतिबंधात्मक कार्यवाही दर्ज है.

गुण्डा बदमाश असीम सिंह के विरूद्ध गाली गलौच, जान से मारने की धमकी, बलवा, लूट, उद्यापन करना संबधी अपराध है पंजीबद्ध

गुण्डा बदमाश असीम सिंह का गुण्डागर्दी, मारपीट करने के प्रवृत्ति में कोई सुधार नहीं होने के कारण आम जनता में इसके प्रति भय एवं आक्रोश का वातावरण बना हुआ है जिसे ध्यान में रखते हुए जिला बदर की कार्यवाही की जा रही है

गुण्डा बदमाश असीम सिंह का जिला जांजगीर व सरहदी जिला सक्ती, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, बलौदा बजार जिलों से जिला बदर की कार्यवाही करने हेतु छ०ग० राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 3 एवं 5 के अंतर्गत भेजा गया प्रतिवेदन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि असीम सिंह पिता चन्द्रपाल सिंह बैस उम्र 26 वर्ष सा. तरौद थाना अकलतरा वर्ष 2017 से लगातार विभिन्न संज्ञेय अपराधों में संलिप्त रहा है तथा क्षेत्र में असामाजिक तत्वों से गुटबाजी कर आम लोगों से मारपीट करता रहा है। इसके विरूद्ध शरीर संबंधी अपराध जैसे मारपीट, बलवा, लूट, उद्यापन जैसे गंभीर अपराध पंजीबद्ध है। इसका आपराधिक कृत्य के कारण गुण्डा बदमाश सूची थाना अकलतरा में दर्ज किया गया है, इसके बावजूद भी बदमाश के आपराधिक कृत्यों में किसी प्रकार का सुधार नहीं आया है, अपितु दिनों दिन असामाजिक लोगों से गुटबाजी कर आम लोगों को डराना, धमकाना, मारपीट करना आम बात हो गई है।

जिससे क्षेत्र के आम जन भयभीत है बदमाश की क्षेत्र में उपस्थिति से संज्ञेय अपराध घटित होने की पूर्ण संभावना है। गुंडा बदमाश असीम सिंह के विरूद्ध थाना अकलतरा में अलग-अलग 04 आपराधिक प्रकरण तथा 02 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही थाना अकलतरा में 01. अपराध क्रमांक 135/2017 धारा 294, 506, 323 भादवि. 02. अपराध क्रमांक 13/2018 धारा 147, 427, 294, 506 भादवि. 03. अपराध क्रमांक 331/2023 धारा 394, 34 भादवि. 04. अपराध क्रमांक 335/2023 धारा 384, 506,34 भादवि एवं 01 इस्तगासा क्रमांक 23/2018 धारा 107, 116 (3) दंप्रसं. 02 इस्तगासा क्रमांक 07/2023 धारा 110 दंप्रसं. के तहत कार्यवाही किया गया है, साथ ही दीगर थाना मुलमुला 01 आपराधिक प्रकरण अपराध क्रमांक 160/2019 धारा 147, 148, 149, 294, 506, 323 भादवि दर्ज है, उक्त अनावेदक के विरूद्ध दर्ज आपराधिक प्रकरणों में विवेचना उपरांत अभियोग-पत्र माननीय न्यायालय में पेश किया गया है, जो वर्तमान में विचाराधीन है।

गुण्डा बदमाश असीम सिंह के विरूद्ध लगातार कार्यवाही के बावजूद भी उसकी आपराधिक गतिविधियों में कमी नहीं आयी है एवं लगातार उक्त कृत्य किया जा रहा है, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल एवं लोगों में भय व्याप्त है, जिसका जिला बदर का विस्तृत प्रतिवेदन माननीय जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर जांजगीर-चाम्पा को कार्यवाही हेतु भेजा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!