उत्कृष्ठ कार्य के लिये पुरस्कृत किये गये जिले के पुलिसकर्मी
August 29, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़
आज दिनांक 29/08/2023 को पुलिस कंट्रोल रूम में मोबाइल वितरण कार्यक्रम दौरान जिले के 13 पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए पुलिस उप महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज, रायगढ़ राम गोपाल गर्ग एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायगढ़ सदानंद कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर उन्हें शुभकामनाएं दिया गया और आगे भी बेहतर कार्यों के लिए प्रोत्साहित किया गया।
इन पुलिस कर्मियों को किया गया सम्मानित-
1. सहायक उप निरीक्षक प्रेम साय भगत थाना यातायात रायगढ़ – सड़क सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में उत्कृष्ठ कार्य ।
2. सहायक उप निरीक्षक कुसुम कैवर्त, थाना कोतरारोड़ – महिला संबंधी अपराधों में उत्कृष्ठ विवेचना हेतु ।
3. प्रधान आरक्षक 284 श्यामदेव साहू, थाना चक्रधरनगर – लंबित अपराधों के त्वरित निराकरण हेतु ।
4. महिला प्रधान आरक्षक 448 समुद रनकर, थाना चक्रधरनगर – महिला संबंधी अपराधों में उत्कृष्ठ विवेचना हेतु ।
5. महिला प्रधान आरक्षक 331 जेनिपा पन्ना थाना पुसौर – ऑनलाइन फ्रॉड के प्रकरणों एवं गुम बच्चों के प्रकरण में उल्लेखनीय कार्य ।
6. सेवानिवृत वरिष्ठ आरक्षक बलभद्र चौहान उर्दना रायगढ़ – सेवानिवृत्त पश्चात पुलिस एवं प्रशासन के कार्यों में सेवा देने हेतु।
7. आरक्षक 664 जगमोहन लाल ओग्रे, थाना कोतवाली – आरोपियों एवं वारंटियों की पतासाजी, गिरफ्तारी में आसूचना संकलन में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु ।
8. आरक्षक क्रमांक 680 संदीप मिश्रा थाना कोतवाली रायगढ़ – आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी आसूचना संकलन में महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु ।
9. आरक्षक 444 महेश पंडा साइबर सेल जिला रायगढ़ – चोरी गये मोटर सायकलों रिकव्ही तथा पेशेवर चोर गिरोह की धरपकड़ में उल्लेखनीय योगदान ।
10. आरक्षक 655 प्रमोद सागर थाना पुसौर जिला रायगढ़ – सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग तथा जन जागरूकता अभियोनों को प्रसारित करने का उल्लेखनीय कार्य ।
11. आरक्षक 169 नवीन शुक्ला साइबर सेल जिला रायगढ़ – सायबर फ्रॉड के अपराध में दीगर राज्यों अपराधियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी में उल्लेखनीय योगदान ।
12. आरक्षक क्रमांक 1174 रूपराम साहू थाना कोतवाली जिला रायगढ़ – न्यायालयीन कार्यों में लगन पूर्वक उत्कृष्ठ चालान पेश करने एवं कोर्ट कार्य में उल्लेखनीय कार्य ।
13. ट्रेडमैन आरक्षक 1178 रवि श्रीवास रक्षित केंद्र जिला रायगढ़ – सांई ब्लड ग्रुप संस्था से जुड़कर आमजन को त्वरित रूप से नि:शुल्क रक्त मुहैया करने का उल्लेखनीय कार्य ।