रायगढ़ पुलिस की सतर्कता से पकड़ी गई गाँजे की बड़ी खेप….ओड़िसा से पिक-अप वाहन में गांजे की तस्करी कर रहा तस्कर 112 किलो गांजे के साथ हुआ गिरफ्तार….

Advertisements
Advertisements

रायगढ़-ओड़िसा हाईवे बरमल चेक-पोस्ट में जूटमिल पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा गांजा ….

आरोपी पर 20(बी) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर भेजा गया रिमांड पर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : आसन्न चुनाव के मद्देनजर रायगढ़ पुलिस द्वारा जिले में प्रवेश करने वाले प्रमुख चेक-पोस्ट में तगड़ी और अभेद सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है। चेक-पोस्ट पर तीन पालियों में पुलिसकर्मी चौक्कने होकर कार्य निष्पादन कर रहे हैं। पुलिस अपने आसूचना संकलन और तगड़ी सुरक्षा व्यवस्था से गांजा तस्करों की कोशिशों को नाकाम करने में सफल हो रहे है। कल दिनांक 28 अगस्त 2023 की रात्रि पिक-अप वाहन में की जा रही गांजे की तस्करी को विफल कर आरोपी मोहम्मद नौशाद राईन को 112 किलो गांजा के साथ जूटमिल पुलिस द्वारा पकड़ा गया है। आरोपी अपने पिक-अप के डाला में प्लास्टिक बोरी बंडल के नीचे में 6 बोरियों में गांजा भरकर उड़ीसा से रायगढ़ पार करने की फिराक में था। आरोपी से 1 क्विंटल 12 किलो गांजा कीमत करीब 11 लाख 20 हजार रूपये और घटना में प्रयुक्त पिक-अप वाहन क्रमांक सीजी 07 सी.के. 8551 कीमत 8,00,000/-रूपये का जप्त कर आरोपी पर 20(B) एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव को कल दिनांक 28 अगस्त 2023 के रात्रि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग के पिक-अप वाहन में उड़ीसा से गांजा लेकर एक युवक हाईवे के रास्ते रायगढ़ होकर आगे जाने वाला है। थाना प्रभारी द्वारा रायगढ़-उड़ीसा हाईवे पर बडमाल चेक-पोस्ट में स्टाफ को अलर्ट कर अतिरिक्त स्टाफ कार्यवाही के लिए भेजा गया। बडमाल चेक-पोस्ट पर संदिग्ध पिक-अप वाहन सीजी 07 सी.के. 8551 को रोककर पुलिस टीम द्वारा विधिवत तलाशी ली गई, वाहन चालक मोहम्मद नौशाद राईन पिता मोहम्मद राऊफ राईन उम्र 30 साल निवासी अहमदनगर पांडू किराना दुकान के पास वार्ड क्रमांक 23 थाना छावनी जिला दुर्ग के स्वयं की एवं वाहन की तलाशी लिए जाने पर वाहन के डाला में प्लास्टिक बोरी के बंडल के नीचे छुपा कर 6 बोरियों में रखा हुआ 112 किलो गांजा की विधिवत जप्ती कर तौल पंचनामा किया गया, जिसका वर्तमान मूल्य करीब  11,20,000/-रूपये है।

उप पुलिस महानिरीक्षक रायगढ़ रेंज, रायगढ़ श्री रामगोपाल गर्ग तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार के कुशल दिशा निर्देशन पर एडिशनल एसपी संजय महादेवा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में गांजा रेड कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक शशिदेव भोई, सहायक उपनिरीक्षक भागीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक मनोज कुमार सिंह, आरक्षक विकास सिंह और आरक्षक प्यारा जीवन टोप्पो की विशेष भूमिका रही है।

गिरफ्तार आरोपी – मोहम्मद नौशाद राईन पिता मोहम्मद राऊफ राईन उम्र 30 साल निवासी अहमदनगर पांडू किराना दुकान के पास वार्ड क्रमांक 23 थाना छावनी जिला दुर्ग (छ.ग.)

जप्त गांजा – 112 किलो गांजा, कीमत करीब 11 लाख 20 हजार रूपये.

जप्त अन्य मशरूका – पिक-अप वाहन सीजी 07 सी.के. 8551, कीमती 8 लाख रूपये। आरोपी से कुल जप्त सामग्री कीमत – 19 लाख 20 हजार रूपये।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!