लाठी, डण्डा से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लाठी, डण्डा किया गया है बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

लाठी, डण्डा से जानलेवा हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से घटना में प्रयुक्त लाठी, डण्डा किया गया है बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

August 29, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों 01. गोपाल कश्यप, 02. शंकुतला कश्यप, 03. गौतम कश्यप, सभी निवासी कर्रा थाना नवागढ़ के विरूध्द नवागढ़ पुलिस ने धारा 307, 323, 34 भादवि के अंतर्गत की कार्यवाही.

आरोपियों द्वारा जमीन विवाद को लेकर घटना को दिया गया था अंजाम, वारदात में आहत् शीशराम कश्यप उम्र 60 वर्ष साकिन कर्रा थाना नवागढ.

प्रकरण में शामिल एक विधि से संर्घषरत बालक को भेजा बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जाजंगीर चाम्पा

जाजंगीर चाम्पा/मुलमुला : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थिया श्यामता कश्यप निवासी तागा थाना मुलमुला के द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2023 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28 अगस्त 2023 को इसके पिता जी आहत् शीशराम कश्यप घर से सुबह करीबन 11:00 बजे पेशी दिलाने जा रहा हूँ कह कर गये थे, शाम करीबन 05-06 बजे के मध्य गांव के लोग घर आकर बताये कि शीशराम कश्यप गेट के पास खेत में मूर्छित अवस्था में खेत में पड़ा है। तब प्रार्थीया अपने भाई के साथ जाकर देखे तो खेत मे पड़ा था और शरीर में चोट था। आहत द्वारा बताये के तुम्हारी पहली मां, अपने दूसरे पति गोपाल कश्यप और अपने दोनो बेटो के साथ मिलकर जमीन की बटवारे की बात को लेकर मुझ पर लाठी डण्डा से जानलेवा हमला कर खेत में छोड़कर भाग गयें है। जिसकी रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 247/2023 धारा 307, 323, 34 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना दौरान आरोपियों से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर घटना घटित करना स्वीकार किये जाने से आरोपी 01. गोपाल कश्यप, 02. शंकुतला कश्यप, 03. गौतम कश्यप को विधवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है तथा घटना में शामिल विधि से संघर्षरत् बालक को किशोर न्यायालय में पेश किया जाकर बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया है। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक तुलसिंह पट्टावी, उपनिरीक्षक रमेश कुमार एक्का, आरक्षक टुकेश्वर डनसेना, आरक्षक कुलदीप खुटे, आरक्षक अनिल कुर्रे की सराहनीय भूमिका रही है।