अवैध शराब बिक्री करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 123 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 35 पाव देशी प्लेन शराब की गई बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

अवैध शराब बिक्री करने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 123 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं 35 पाव देशी प्लेन शराब की गई बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

August 30, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही.

आरोपीगण – (01) दुर्गेश राठौर उम्र 34 साल निवासी केरा रोड जांजगीर, (02) राजकुमार गोड़ उम्र 40 साल निवासी कुटराबोड़ थाना पामगढ, (03) कमल कुमार केंवट उम्र 20 साल निवासी इंदरा नगर पामगढ, (04) बजरंग राठौर उम्र 35 साल निवासी दहकोनी थाना बलौदा.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आगामी विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए जिला पुलिस द्वारा लगातार थाना/चौकी स्तर पर टीम गठित कर अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। इस कार्यवाही के अंतर्गत आज दिनांक 29 अगस्त 23 को आरोपी (01) दुर्गेश राठौर के कब्जे से 15 लीटर कच्ची महुआ शराब, (02) राजकुमार गोड़ के कब्जे से 100 लीटर कच्ची महुआ शराब, (03) कमल कुमार केंवट के कब्जे से 08 लीटर कच्ची महुआ शराब, (04) बजरंग राठौर के कब्जे से 35 पाव देशी प्लेन शराब बरामद किया गया है तथा आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर, नवागढ़, पामगढ़, बलौदा में अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कर आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया जाकर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक तुलसिंह पटावी, उपनिरीक्षक मनोहर सिन्हा, हायक उपनिरीक्षक रामप्रसाद बघेल, हायक उपनिरीक्षक नीलमणी कुसुम, प्रधान आरक्षक गजाधर पाटनवार, आरक्षक अनुज खरे, आरक्षक शोभित अनन्त एवं महिला आरक्षक रचना शांतेय का सराहनीय योगदान रहा।