ऑनलाइन ठगी के मामले मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक अन्तर्राज्यीय आरोपी गिरिडीह झारखण्ड से हुआ गिरफ्तार

ऑनलाइन ठगी के मामले मे पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक अन्तर्राज्यीय आरोपी गिरिडीह झारखण्ड से हुआ गिरफ्तार

August 31, 2023 Off By Samdarshi News

साइबर सेल एवं थाना गांधीनगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई त्वरित कार्यवाही

आरोपी के कब्जे से 91500/- रुपये नगद एवं 03 नग मोबाइल किया गया बरामद

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : मामले का संछिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थिया अंजू यादव आत्मज समय लाल यादव उम्र 40 वर्ष साकिन गोधनपुर गांधीनगर द्वारा दिनांक 13/08/23 को थाना गांधीनगर आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि घटना दिनांक 10/08/23 से 11/08/23 के बीच एक अज्ञात युवक द्वारा प्रार्थिया को फ़ोन कर स्वयं को कुरियर कंपनी का कर्मचारी बताकर कुरियर डिलीवरी कराने का झांसा देकर प्रार्थिया के साथ 91500/- रुपये की ऑनलाइन ठगी कारित किया गया हैं, प्रार्थिया कि रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर मे अपराध क्रमांक 300/23 धारा 420 भा.द.वि.,66(डी) आई. टी. एक्ट  का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मामले को संज्ञान मे लेकर वरिष्ठ अधिकारियो के मार्गदर्शन मे एक संयुक्त पुलिस टीम का गठन कर मामले के आरोपी की गिरफ़्तारी हेतु झारखण्ड भेजी गई थी, जो संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मामले मे शामिल संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ की गई जो संदेही द्वारा अपना नाम अब्दुल रशीद आत्मज अब्दुल गफ्फार उम्र 30 वर्ष साकिन पण्डरीया थाना ताराडांड गिरिडीह झारखण्ड का होना बताया, जो आरोपी से घटना के बारे मे अग्रिम पूछताछ करने पर ऑनलाइन ठगी की घटना कारित किया जाना स्वीकार किया गया जो आरोपी के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त 3 नग मोबाइल एवं 91500/- रुपये नगद बरामद किया गया, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही मे प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक शुभम तिवारी, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उप निरीक्षक अनिल पाण्डेय, प्रधान आरक्षक अमित सिंह, महिला आरक्षक स्मिता रागिनी, आरक्षक कुंदन सिंह, अंशुल शर्मा, अरविन्द उपाध्याय, ऋषभ सिंह, सुयश पैकरा, विकाश मिश्रा शामिल रहे।