जशपुर जिला पंचायत सीईओ ने किया नवसंकल्प शिक्षण संस्थान का निरीक्षण, परीक्षाओं में सफलता हेतु दिए टिप्स

जशपुर जिला पंचायत सीईओ ने किया नवसंकल्प शिक्षण संस्थान का निरीक्षण, परीक्षाओं में सफलता हेतु दिए टिप्स

August 31, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला पंचायत सीईओ संबित मिश्रा ने नवसंकल्प शिक्षण संस्थान का निरिक्षण किया द्य इस दौरान उन्होंने संस्थान में चल रहे एसएससी जीडी बैच एवं व्यापम बैच की कक्षाओं में छात्रों के साथ बैठकर पढाई की गुणवत्ता जाँची एवं अंत में दोनों बैच के छात्रों को पढाई संबंधित टिप्स देने के साथ-साथ प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हेतु जरुरी टिप्स भी दिए द्य श्री संबित मिश्र ने टीचिंग स्टाफ को निर्देशित करते हुए कहा की प्रत्येक छात्र की तैयारी एवं शिक्षा की गुणवत्ता में विशेष जोर दिया जाए एवं प्रत्येक परीक्षा के बाद नतीजों का विस्तृत एनालिसिस किया जाए।

साथ ही नवसंकल्प के रिजल्ट के लिए प्रशंसा करते हुए भविष्य में और बेहतर करते हेतु प्रोत्साहित किया। इस दौरान संकल्प के प्राचार्य विनोद गुप्ता भी मौजूद रहे द्य नवसंकल्प संस्थान में वर्तमान में दो अलग-अलग बैच एसएससी जीडी एवं छ.ग व्यापम हेतु संचालित हैं जिसमें कुल 50 से अधिक छात्र आवासीय सुविधा में रह कर तैयारी कर रहे हैं, जिन्हें साप्ताहिक टेस्ट, कर्रेंट अफेयर्स मैगजीन, स्मार्ट बोर्ड, पीडीएफ नोट्स, क्विज प्रतियोगिता एवं समय समय पर एक्सपर्ट्स के द्वारा मार्गदर्शन के द्वारा तैयारी करायी जा रही है. ज्ञातव्य है की संस्थान में वर्तमान बैच की समाप्ति के बाद नए बैच हेतु भर्ती परीक्षा का आयोजन सितम्बर के तीसरे सप्ताह में किया जाएगा एवं नए बैच की शुरुवात सितम्बर के आखरी सप्ताह से की जायेगी।