एकल अभियान : राजधानी रायपुर में ‘तीन दिवसीय प्रभाग योजना वर्ग’ हुआ संपन्न, विभिन्न सत्रों के माध्यम से पंचमुखी योजना का प्रभाव अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी ढंग से पहुंचे, इस निमित्त सभी समिति पदाधिकारियों का प्राप्त हुआ मार्गदर्शन.

एकल अभियान : राजधानी रायपुर में ‘तीन दिवसीय प्रभाग योजना वर्ग’ हुआ संपन्न, विभिन्न सत्रों के माध्यम से पंचमुखी योजना का प्रभाव अंतिम व्यक्ति तक प्रभावी ढंग से पहुंचे, इस निमित्त सभी समिति पदाधिकारियों का प्राप्त हुआ मार्गदर्शन.

September 1, 2023 Off By Samdarshi News

एकल देश का एक सर्वोत्तम संगठन है, जो ईश्वरीय रूप में समाज की सेवा करने में सतत सक्रीय है

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : प्रदेश की राजधानी रायपुर में दिनांक 29 अगस्त 2023 को एकल अभियान के प्रभाग योजना वर्ग p2 का शुभारंभ सत्यनारायण भवन विहिप कार्यालय में संपन्न हुआ, यह योजना वर्ग 31 अगस्त 2023 तक आयोजित हुआ।

प्रभाग योजना वर्ग के उद्घाटन समारोह के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि श्री प्रदीप नारायण खंडेवाला जी, श्री राजेश अग्रवाल जी प्रभाग सचिव, श्री दीपक भीमसरिया जी बन बंधु परिषद रायपुर चैप्टर के सामान्य अध्यक्ष, साथ में श्रीमती कांता सिंघानिया जी महिला समिति अध्यक्ष रायपुर चैप्टर के कर कमल द्वारा आज का यह कार्यक्रम मां भारती के छाया-चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन कर संपन्न हुआ।

प्रभाग योजना वर्ग में बंगाल, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के समस्त संभाग टोली और भाग प्रमुखों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिसमें उद्घाटन के पश्चात रायपुर चैप्टर की मातृ-शक्ति द्वारा सभी कार्यकर्ता तथा उपस्थित समिति पदाधिकारी को राखी बांधकर रक्षा बंधन पर्व मनाया गया और पर्व की शुभकामनाएँ दी गई।

इस योजना वर्ग में तीन दिनों के काल-खंड में विभिन्न प्रकार के सत्रों का संचालन हुआ, जिसमें पंचमुखी योजना का प्रभाव अंतिम व्यक्ति तक दिखे और प्रभावी हो, इस निमित्त सभी समिति पदाधिकारी का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

सत्र के अंतिम चरण में मार्गदर्शन माननीय श्री माधवेंद्र जी केंद्रीय संगठन प्रभारी का प्राप्त हुआ जो बहुत ही सारगर्भित भी था, एकल देश का एक सर्वोत्तम संगठन है, जो ईश्वरीय रूप में समाज की सेवा करने का निर्णय लिया, वह आज सबके सामने झलक दे रहा है, साथ ही मुख्य अतिथि श्रीमती शांता शारदा जी, आशीष वचन हेतु श्रीमती कांता सिंघानिया जी, श्री दीपक भीमसरिया जी रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष, धन्यवाद ज्ञापन के लिए श्रीमान अजय अग्रवाल जी प्रभाग p2k सामान्य सचिव आदि सभी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। साथ ही केंद्रीय पदाधिकारी डॉक्टर ललन कुमार शर्मा जी, श्री चैतन्य जेना, श्री जीतू पाहन जी, श्री रंजन बाग जी, श्री कामेश्वर शर्मा जी, श्री संजय साहू जी, श्री इंद्रजीत पाल जी, प्रभाग प्रमुख श्री रंजीत स्वाई जी आदि की उपस्थिति में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।