एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन पर दो दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित, कृषकों को क़ृषि विज्ञान केंद्र डुमरबहार में कीटनाशकों के संबंध में दी गई जानकारी
September 1, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
भारत सरकार के कृषी एवं किसान कल्यान मंत्रालय के वनस्पति संरक्षण, संगरोध एवं संग्रह निदेशालय के अंतर्गत केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, रायपुर द्वारा धान एवं सब्जीयों वाली फसलों पर दो दिवसीय मानव संसाधन विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम जसपुर जिले के किसानों,कीटकनाशक व्यापारियों के लिए यह कार्यक्रम 25 से 26 अगस्त, 2023 तक कृषि विज्ञान केंद्र, में आयोजित किया गया I दो दिन के कार्यक्रम मे कुल 57 प्रतिभागियों जिनमें किसान, कीटनाशक व्यापारी आदी शामिल हुये कृ. वि. कें. के प्रमुख श्री प्रदीप कुजुर, सस्य वैज्ञानिक डॉ डी. के. देवांगन ने एवं कें.ए. ना.प्रं.कें. रायपूर से श्री अशोक कुमार सहायक वनस्पती संरक्षण अधिकारी ने भी भाग लिया।
श्री नीरज कुमार सिंह सहायक निदेशक (कीटविज्ञान), सी.आई.पी.एम.सी., रायपुर ने उद्घाटन किया और सभी किसानों का स्वागत किया साथ ही उनहोणे मित्र कीटक के प्रकार एव अपने फसलो मे उन की पहचान कैसे करें, उनकी संख्या कैसे बढाये इसके अपर जाणकारी दि I डॉ. चव्हाण विकास, सहायक वनस्पती संरक्षण अधीकारी ने समन्वित कीट प्रबंधन का महत्व और उसका सही उपयोग फसल सुरक्षा के लिये कैसे करे इस पर व्याख्यान दिया, साथ ही उन्होंने धान में विविध कीटों के नुकसान के प्रकार और उनका प्रबंधन कैसे करे इस विषय पर विस्तृत चर्चा की I श्री नीरज कुमार सिंह सहायक निदेशक, उन्होंने प्रपंच के विविध प्रकार जैसे कि गंध प्रपंच, स्टिकी ट्रैप (चीपकु प्रपंच) अर्थात पीले स्टिकी ट्रैप की भूमिका, उनके उपयोग और विधि के बारे में बताया, साथ ही साथ धान के फसलों में लगने वाले कीट एवं बिमारियों का समन्वित प्रबंधन के बारे में विस्तृत चर्चा किया गयाI