वजन त्यौहार 2023 : जशपुर जिले में 1 सितम्बर से 13 सितम्बर तक वजन त्यौहार का आयोजन
September 1, 2023जशपुर जिले के 4307 आंगनबाडी केन्द्रों में 82966 बच्चों का लिया जाएगा वजन
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
बच्चों में उम्र के अनुसार बच्चों का वजन लेने पर पोषण स्तर की जानकारी प्राप्त करने हेतु 2012 से अब तक कुल 9 बार वजन त्यौहार का आयोजन किया जा चुका है। इस वर्ष 1 सितम्बर से 13 सितम्बर 2023 तक वजन त्यौहार का आयोजन पूरे राज्य में किया जा रहा है । वजन त्यौहार का उद्देश्य जन-जन में कुपोषण के प्रति जागरूकता लाना, प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाना, राज्य में कुपोषित बच्चों की स्थिति का डाटाबेस तैयार करना, कुपोषण विषय पर जन जागरूकता लाना, स्थान विशेष , वर्गों में कुपोषण की पहचान करना जिससे यह भी स्पष्ट हो सके कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है ताकि और उनके लिए विशेष योजना बना सकेंगें।किशोरी बालिकाओं के एनिमिया के स्तर में सुधार लाना है।
4-5 आंगनबाड़ी को मिलाकर एक कलस्टर बनाया गया है, ताकि 3-4 कार्यकर्ता मिलकर आसानी से बच्चों का वजन, लम्बाई और ऊचाई मापन कर बच्चों के पोषण का सही आकलन कर सकें। बच्चों के वजन पश्चात् आंगनबाड़ी कार्यकर्ता द्वारा बच्चों के पालक को पोषण स्तर का रिपोर्ट कार्ड दिया जा रहा है। समस्त अभिवावक को वजन त्यौहार में भाग लेने एवं बच्चों का वजन कराने हेतु आह्वान किया गया है।
जशपुर जिले के 4307 आंगनबाडी केन्द्रों में लगभग 82966 बच्चों का वजन लिया जाना है। वजन त्यौहार को सफल बनाने हेतु कलेक्टर डॉ रवि मित्तल द्वारा जिला अधिकारियों को कलस्टर में निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया है। समस्त पर्यवेक्षकों के द्वारा सभी कलस्टरों में वजन त्यौहार का आयोजन किया जाकर बच्चों को वजन लिया जा रहा है। श्रीमती रेनू प्रकाश जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा एकीकृत बाल विकास परियोजना बगीचा के सेक्टर टटकेला के कलस्टर गढ़ककिया और एकीकृत बाल विकास परियोजना कासांबेल के सेक्टर खुटेरा के कलस्टर खुटेरा में उपस्थित होकर अपने समक्ष में बच्चों का वजन एवं ऊंचाई मापन कराया गया।