सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर की गई कार्यवाही, अवैध महुआ शराब एवं अंग्रेजी शराब रखकर बिक्री करने के मामले में 6 प्रकरण किये गए दर्ज

Advertisements
Advertisements

पुलिस टीम द्वारा अंग्रेजी शराब बिक्री के 02 प्रकरण एवं अवैध महुआ शराब के 04 प्रकरण दर्ज कर की गई सख्त कार्यवाही

सभी मामलो मे कुल 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर की जा रही अग्रिम वैधानिक कार्यवाही

आरोपियों से कुल 24 लीटर अंग्रेजी शराब एवं 12 लीटर अवैध महुआ शराब किया गया जप्त

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

आगामी विधानसभा चुनावों को मद्देनजर रखते हुए पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग (भा.पु.से.) के  मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) द्वारा विधानसभा चुनाव से पूर्व जिले मे क़ानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध कार्यों मे संलिप्त व्यक्तियों पर सख़्ती के साथ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

इसी क्रम मे कल दिनांक को वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन में संयुक्त पुलिस टीम द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर मुखबीर सुचना पर आबकारी एक्ट के तहत अंग्रेजी शराब और अवैध महुआ शराब रखकर बिक्री करने वाले आरोपियों के विरुद्ध सख़्ती के साथ कार्यवाही की गई, अभियान अंतर्गत थाना कोतवाली द्वारा संजय पार्क के पास टर्निंग पॉइंट ढाबा मे छापेमार कार्यवाही कर कुल 20 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त कर ढाबा संचालक को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, थाना गांधीनगर द्वारा मनेन्द्रगढ़ रोड स्तिथ पप्पू भोजनालय मे छापेमार कार्यवाही कर 04 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब जप्त किया गया एवं होटल संचालक को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं, अभियान के तहत थाना मणिपुर, दरिमा, सीतापुर मैनपाट  द्वारा आबकारी के 01-01 प्रकरण दर्ज कर कुल 12 लीटर अवैध महुआ शराब की जप्ती कि गई हैं एवं प्रकरण के कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

सम्पूर्ण कार्यवाही में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक श्री शुभम तिवारी, निरीक्षक राजेश सिंह, निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, निरीक्षक प्रदीप कुमार जायसवाल, विशेष पुलिस टीम से सहायक उप निरीक्षक विवेक पाण्डेय, सहित अन्य पुलिस स्टाप सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!