विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा बगीचा क्षेत्र में पुलिस/अद्धसैनिक बल को ठहराये जाने वाले स्थानों का किया निरीक्षण

Advertisements
Advertisements

निरीक्षण के दौरान बगीचा एस.डी.एम. एवं थाना प्रभारी बगीचा भी उपस्थित थे, 

थाना बगीचा का आकस्मिक निरीक्षण कर क्षेत्र में अवैध गतिविधियों एवं तस्करों पर प्रभावी रोकथाम लगाने के दिये गये निर्देश,

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिप्रेक्ष्य में दिनांक 02.09.2023 को उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर(भा.पु.से.) एवं एस.डी.एम. बगीचा आर.एस. लाल द्वारा बगीचा क्षेत्र में पुलिस/अद्धसैनिक बल को ठहराये जाने वाले स्थान (1) जनजातिय आवासीय विद्यालय रूपसेरा, (2) पहाड़ी कोरवा आश्रम रूपसेरा भड़िया एवं (3) रामकृष्ण आश्रम बगीचा का निरीक्षण कर भवन की क्षमता, पेयजल व्यवस्था, बिजली इत्यादि का अवलोकन किया गया। इस दौरान आश्रम में रहकर अध्ययनरत करने वाले बच्चे श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.) को अपने बीच पाकर अत्यंत प्रसन्न हुये, उनके द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछा गया एवं उन्हें अच्छे से रहकर अध्ययन करने हेतु कहा गया, श्री डी. रविशंकर(भा.पु.से.) के द्वारा उनका उत्साह बढ़ाते हुये टाॅफी वितरित किया गया।

तत्पष्चात् उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना बगीचा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, पूरे क्षेत्र का भ्रमण करने के उपरांत उपस्थित अधि./कर्मचारियों की गुजारिश एवं समस्याओं का सुना गया, उन्हें अच्छे से अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु कहा गया। थाना प्रभारी बगीचा उ.नि. अखिलेश सिंह को क्षेत्र में अवैध गतिविधियों एवं तस्करी की सूचना मिलने पर अविलंब कार्यवाही करने हेतु कहा गया, अवैध परिवहन एवं अवैध कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देषित किया गया।                 

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!