राईस मिल में डकैती कर 250 बोरा धान ले जाने के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, चंद घंटे के अंदर सात आरोपी किये गए गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

राईस मिल में डकैती कर 250 बोरा धान ले जाने के मामले में सरगुजा पुलिस को मिली सफलता, चंद घंटे के अंदर सात आरोपी किये गए गिरफ्तार, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

September 4, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटरसाइकिल, 01 नग पिक-अप वाहन, 250 बोरा धान कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये किया गया बरामद.

थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 134/23 धारा 395, 412 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध

थाना दरिमा एवं विशेष पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही में पकड़े गए सभी आरोपी.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

सरगुजा/दरिमा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार हैं कि प्रार्थी नीरज कुमार मित्तल आत्मज पवन कुमार मित्तल उम्र 36 वर्ष साकिन भैयाथान रोड पंच मंदिर पारा जिला सूरजपुर द्वारा दिनांक 03 सितंबर 23 को थाना दरिमा आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि प्रार्थी के दरिमा स्थित राईस मिल में मुंशी सोनू मेहता रात के दौरान रहकर देख-रेख करता हैं। दर्ज रिपोर्ट के अनुसार घटना दिनांक 02 सितंबर 23 के रात्रि लगभग 11 बजे 6 से 7 युवक राईस मिल का दीवार फांदकर अंदर घुसकर मुंशी सोनू मेहता के साथ मारपीट कर डरा धमकाकर राईस मिल का चाभी लेकर मिल में रखा लगभग 250 बोरा धान पिक-अप में लोड कर डकैती कर ले गए हैं। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना दरिमा में अपराध क्रमांक 134/23 धारा 395, 412 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज श्री अंकित गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्री सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन में मामले का खुलासा करने हेतु एक विशेष टीम का गठन कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) श्री अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मामले में आरोपियों का पता-तलाश किया जा रहा था।

मामले के आरोपियों के सम्बन्ध में मुखबीर तैनात किये गए थे, जो पुलिस टीम के सतत प्रयास से घटना के चंद घंटे के भीतर घटना कारित करने वाले संदेहियो की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया। आरोपियों द्वारा अपना नाम (01) अमित सिंह पिता चमन सिंह 25 वर्ष साकिन जमदई थाना जयनगर जिला सूरजपुर, (02) संकित मिंज पिता सिली मिज़ उम्र 21 वर्ष सा परसा थाना कोतवाली अम्बिकापुर, (03) मनीष एक्का पिता सुधन उम 19 वर्ष साकिन नेवरी थाना झखराखण्ड जिला मनेन्द्रगढ़, (04) पिंटू लकड़ा पिता बदन साथ उम्र 19 वर्ष सा. जगरनाथपुर थाना प्रतापपुर जिला सूरजपुर, (05) हेमंत चौधरी पिता बलिन्दर चौधरी उम्र 24 वर्ष साकिन जमदई थाना जयनगर जिला सूरजपुर, (06) प्रहलाद पिता पतिराम उम्र 28 वर्ष साकिन कुनमेरा थाना सीतापुर जिला सरगुजा, (07) प्रदीप कुमार राजवाड़े पिता मानसाय उम्र 30 वर्ष साकिन करंजी थाना दरिमा जिला सरगुजा का होना बताये। आरोपियों से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर घटना कारित करना स्वीकार किया गया। जो आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पिक-अप वाहन, घटना में प्रयुक्त 02 नग मोटरसाइकिल, 250 बोरा धान कीमत लगभग 2 लाख 20 हजार रुपये बरामद किया गया। आरोपियों के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया हैं।

इस प्रकरण की सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी दरिमा निरीक्षक कैलाश मिर्रे, सहायक उपनिरीक्षक राकेश मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक विवेक पाण्डेय, सहायक उपनिरीक्षक बैजनाथ लकड़ा, आरक्षक सत्येंद्र दुबे, आरक्षक संजीव चौबे, आरक्षक राहुल सिंह, आरक्षक विवेक राय, आरक्षक संजय केरकेट्टा, आरक्षक अनुग्रस तिर्की, आरक्षक दिनेश मिंज सम्मिलित रहे।