‘सजग सूरजपुर अभियान’ का दिखने लगा असर, अवैध गांजा तस्करी की सूचना पर थाना भटगांव पुलिस ने 1 लाख 50 हजार रूपये के गांजा सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार.

प्रकरण में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक श्री आई कल्याण एलिसेला के निर्देशन में जिले की पुलिस के द्वारा ‘सजग सूरजपुर अभियान’ चलाया जा रहा है, जिसके माध्यम से नशा मुक्ति, विभिन्न प्रकार के अपराध व साईबर क्राईम से बचाव के प्रति जागरूक करने के साथ ही अवैध कार्यो में लिप्त लोगों की सूचना पुलिस को देने के लिए लोगों को सजग किया जा रहा है। जिसका सार्थक परिणाम भी अब दिखने लगा है, इसी क्रम में बीते दिन थाना भटगांव पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बंशीपुर से जरही भटगांव की ओर एक मोटर सायकल में 2 व्यक्ति गांजा लेकर बिक्री करने जा रहे है।

सूचना पर थाना भटगांव पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए जरही में घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित रोहित देवांगन पिता कलिन्दर उम्र 21 वर्ष व रूपन सिंह उर्फ जमालू पिता रामा सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी ग्राम बंशीपुर, थाना भटगांव को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से 7 किलो 270 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया, जिसकी बाजार मूल्य करीब 1 लाख 50 हजार रूपये है। मामले में गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भटगांव फर्दीनंद कुजूर, एसआई अश्विनी पाण्डेय, एएसआई लालचंद कुजूर, एएसआई गुरू प्रसाद यादव, प्रधान आरक्षक सुन्दर लाल, प्रधान आरक्षक पूरन चंद, प्रधान आरक्षक रविनंद, प्रधान आरक्षक शत्रुधन पोर्ते, प्रधान आरक्षक करन सिह नेताम, आरक्षक मनोज जायसवाल, आरक्षक वाहिद हुसैन, आरक्षक विनोद प्रताप, आरक्षक संतोष जायसवाल, आरक्षक भोलाशंकर, आरक्षक रामचंद्र, आरक्षक प्रहलाद पैंकरा, आरक्षक विश्वरंजन व महिला आरक्षक आशा लकड़ा सक्रिय रहे।

error: Content is protected !!