बीती देर रात्रि में कलेक्टर जशपुर एवं उ.मनि. सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा झारखंड बार्डर स्थित भलमंडा पुलिस चेक पोस्ट को किया गया सरप्राईज चेक

बीती देर रात्रि में कलेक्टर जशपुर एवं उ.मनि. सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा झारखंड बार्डर स्थित भलमंडा पुलिस चेक पोस्ट को किया गया सरप्राईज चेक

September 5, 2023 Off By Samdarshi News

चेक पोस्ट में आने-जाने वाले वाहनों की सघन जाँच कर वाहन से संबंधित दस्तावेज को भी किया जा रहा है चेक

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विधानसभा निर्वाचन 2023 के मद्देनजर जिला पुलिस द्वारा जशपुर-झारखंड बार्डर स्थित भलमंडा ग्राम से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग-43 में चेकपोस्ट लगाया गया है, एवं आने-जाने वाले वाहनों एवं संदिग्धों की जाँच की जा रही है। पुलिस कर्मचारियों द्वारा ड्यूटी में किसी प्रकार की कोताही तो नहीं बरती जा रही है, इसका सरप्राईज चेकिंग बीती देर रात्रि में कलेक्टर जशपुर रवि मित्तल (IAS) एवं उप पुलिस महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर (IPS) द्वारा किया गया।

उनके द्वारा चेक पाईंट में लगे पुलिस कर्मचारियों को चेक करने के बाद कर्मचारियों द्वारा वाहन एवं व्यक्तियों के किये जा रहे जाँच के तौर-तरीके देखे गये और उन्हें आगामी चुनाव के परिप्रेक्ष्य में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। चेक पोस्ट को अत्यंत संवेदनशील बताते हुये उपस्थित अधि./कर्मचारियों को अत्यंत सजगता से ड्यूटी करने एवं किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिये गये। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी जशपुर राजेश देवांगन भी उपस्थित थे।