लंबे समय से 79 फरार स्थायी/गिरफ्तारी वारंट तामील करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित.

लंबे समय से 79 फरार स्थायी/गिरफ्तारी वारंट तामील करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर किया गया सम्मानित.

September 5, 2023 Off By Samdarshi News

जिला पुलिस द्वारा दिनांक 28 अगस्त 2023 से 02 सितंबर 2023 तक वारंटों की तामिली हेतु चलाया गया था विशेष अभियान.

नाम अधिकारी/कर्मचारी – (01) सउनि सुनील टैगोर थाना पामगढ, (02) सउनि बेलसज्जर लकड़ा थाना चाम्पा, (03) आरक्षक दीपक ठाकुर थाना बलौदा, (04) आरक्षक शिव मधुकर थाना जांजगीर, (05) शैलेन्द्र राठौर चौकी नैला, (06) टीकेश्वर राठौर थाना पामगढ़, (07) विनोद राठौर थाना अकलतरा, (08) शशीकांत कश्यप थाना अकलतरा.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

जांजगीर-चाम्पा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार माननीय न्यायालय में नियत पेशी दिनांक को उपस्थित नहीं होने से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपियों के विरुद्ध स्थायी/गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था, जिसकी तामिली हेतु थाना चौकी को प्राप्त होने पर शतप्रतिशत वारंटों की तामीली हेतु थाना/चौकी से जिले में 02 टीम गठित की गई थी।

गठित टीम द्वारा दिनाक 28 अगस्त 2023 से 02 सितंबर 2023 तक वारंटों की तामिली हेतु विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें कुल 79 वारंटियों की धरपकड़ में पुलिस टीम को सफलता मिली थी तथा सभी वारंटियों को गिरफ्तार कर संबंधित न्यायालयों में पेश किये जाने के फलस्वरूप टीम के उपरोक्त सदस्यों को उत्साहवर्धन हेतु पुलिस अधीक्षक जांजगीर द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया गया।