पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी, 16 लाख 40 हजार कीमत के लगभग 85 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा, लग्जरी कार सहित बरामद, धरपकड़ के दौरान घटना के आरोपी मौका पाकर हुए फरार, आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही पुलिस

Advertisements
Advertisements

पुलिस अधीक्षक सरगुजा के निर्देशन मे सरगुजा पुलिस द्वारा प्रतिदिन नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर की जा रही कार्यवाही

अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरगुजा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सरगुजा ने स्वयं किया पुलिस टीम को लीड

सरगुजा पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ की खरीद फरोख्त पर प्रभावी नियंत्रण करने हेतु चलाया जा रहा हैं अभियान

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

अम्बिकापुर : आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग (भा.पु.से.) के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.) के निर्देशन मे अवैध मादक पदार्थो की खरीद फरोख्त पर प्रभावी नियंत्रण कर नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए  हैं।

इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे थाना कोतवाली पुलिस टीम को दिनांक 07/09/23 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई की एक लग्जरी वाहन में 02 संदिग्ध व्यक्ति भारी मात्र मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर शहर मे खपाने हेतु ला रहे हैं, मुखबीर सुचना पर पुलिस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए दरिमा मोड़ के पास पुलिस टीम तैनात किया गया था, आस पास पुलिस टीम के होने की शंका पर दोनों संदिग्ध पहले ही कार रोककर मौक़े से झाड़ियों का सहारा लेकर फरार हो गए, पुलिस टीम द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया लेकिन आरोपीगण मौक़े से फरार होने मे सफल रहे, तत्पश्चात पुलिस टीम द्वारा आरोपियों की कार की तलाशी लेने पर कुल 85 किलो 510 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया एवं उक्त वाहन को भी मौक़े से बरामद किया गया।

प्रकरण मे सरगुजा पुलिस द्वारा आरोपियों की जल्द पहचान कर गिरफ़्तारी का प्रयास किया जा रहा हैं, जल्द ही आरोपी सरगुजा पुलिस की गिरफ्त मे होंगे, सम्पूर्ण मामले मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह, बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, कृष्ण कुमार यादव, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, विजय रवि, सियाराम मरावी, आरक्षक मंटू गुप्ता, विमल सिंह, रुपेश महंत, इदरीश खान, शिव राजवाड़े, कुंदन सिंह, चंचलेश सोनवानी, राजेश किंडो, प्रदीप सिंह, उम्मीद राम भगत, संजय कुजूर शामिल रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!