जांजगीर-चाम्पा पुलिस द्वारा जन जागरूता अभियान चलाकर स्कूलों/कालेजों में जाकर अभिव्यक्ति एप्प की दी जा रही जानकारी
September 9, 2023जांजगीर पुलिस द्वारा लगातार शिक्षक/शिक्षिकाओं, छात्र/छत्राओं को सायबर क्राइम, अभिव्यक्ति एप्स की दी जा रही है जानकारी
लोगो को सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग के तरीको के बारे में दी जा रही है जानकारी
घरेलु हिंसा, बाल विवाह एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में दी गई जानकारी
जिला पुलिस द्वारा द्वारा जिले में अब तक 19204 लोगो को अभिव्यक्ति एप्प डाउनलोड कराया जा चुका है
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा
वर्तमान समय पर बढ़ते अपराधा को दृष्टिगत रखते हुयें जिला पुलिस द्वारा उचित बचाव, के लिए लगातार स्कूल / कालेजों/सार्वजनिक स्थानों पर जाकर लोगो को जागरूक करते हुयें जानकारी दी जा रही है, इसी क्रम में जिला पुलिस द्वारा आज दिनांक 08.09.2023 को जिले के थाना / चौकी क्षेत्र अंतगर्तत शा.उ. मा.वि. कन्या अकलतरा, शा.उ.मा.वि. कापन,शा.उ.मा.वि. नरियरा, शा.उ.मा.वि. किरारी (अ). शा.उ.मा.वि. तागा, शा. उ. मा. वि. पोड़ीदल्हा, शा.उ.मा.वि. हरदी (जर्वे), शा.उ.मा.वि. सोनसरी, शा.उ.मा.वि. बालक अकलतरा, शा.उ.मा.वि. तिलई, शा.उ.मा.वि.अमोरा, शा.हाईस्कूल कन्या नरियरा, शा. हाईस्कूल चंगोरी, शा. हाईस्कूल परसाही बाना, शा.उ.मा.वि. कटनई, शा.हाईस्कूल सांकर (रामाशिअ), शा.उ.मा.वि. अर्जुनी (रामाशिअ), शा. हाईस्कूल बरगंवा(रामाशिअ), शा. हाईस्कूल पचगवां (रामाशिअ), शा. हाईस्कूल अकलतरी (रामाशिअ). शा. हाईस्कूल पकरिया (रामाशिअ) शा. हाईस्कूल झलमला (रामाशिअ), शा.उ.मा.वि.पड़रिया (रामाशिअ), शा. हाईस्कूल परसदा (रामाशिअ ) में जाकर सायबर सायबर क्राइम एवं ऑनलाईन ठगी से बचाव एवं सोशल मिडिया के सुरक्षित उपयोग तथा घरेलु हिंसा, बाल विवाह एवं नशापान के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई छात्र / छात्राओ को अभिव्यक्ति एप्प डाउन लोड कराया गया। जिले में अब तक कुल 19204 लोगो को अभिव्यक्ति एप्प डाउनलोड कराया जा चुका है।