विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह : जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सरगुजा में पदस्थ मानव संसाधन द्वारा सप्ताह भर आयोजित किया जा रहा कार्यक्रम.

Advertisements
Advertisements

लोगोको आत्महत्या से बचाने हेतु प्रतिभागियों द्वारा ली गई शपथ

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा

सरगुजा : विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह (06 सितंबर से 12 सितंबर) पूरे विश्व में मनाया जा रहा है l जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम, सरगुजा में पदस्थ मानव संसाधन द्वारा पूरे सप्ताह कार्यक्रम किया जा रहा है l इसी कड़ी में आज अंबिकापुर ब्लॉक में पदस्थापित 100 के करीब सरकारी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं को डॉ. सुमन कुमार, चिकित्सा मनोवैज्ञानिक एवं डी.एम.एच.पी. टीम द्वारा – 1) आत्महत्या के कारण, लक्षण, विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के बारे में, आत्महत्या का विचार आने पर बचने के उपाय, प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा किया गया। 2) मानसिक रोग के, जाँच एवं इलाज सुविधा जो की नवापारा शहरी स्वास्थ्य केंद्र एवं जिला चिकित्सालय (डी.इ.आई.सी.) में नि:शुल्क उपलब्ध है के बारे में जानकारी दिया गया।  3) नि:शुल्क आटिज्म (स्वलीनता) एवं इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी (मानसिक मंदता) का दिव्यांगता प्रमाण-पत्र भी क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट एवं मेडिकल बोर्ड द्वारा हर मंगलवार और शुक्रवार को बनाया जाता है के बारे में शिक्षक/शिक्षिकाओं को बताया गया।  4)प्रतिभागियों को पम्पलेट वितरण किया गया। 5)  निशुल्क मनोवैज्ञानिक समस्या से सम्बंधित हेल्पलाइन न. भी प्रतिभागियों को बताया गयाI 6) लोगों को आत्महत्या से बचाने हेतु प्रतिभागियों द्वारा शपथ भी लिया गया। 7) शिक्षक/शिक्षिकाओं द्वारा आत्महत्याएं, डिप्रेशन, मनोरोग एवं कार्यक्रम से संबंधित बहुत सारे सवाल किए गए एवं चिकित्सा मनोवैज्ञानिक ने उनके सारे सवालों का जवाब दिया। कार्यक्रम में श्री गोपाल कृष्ण दुबे (डीईओ), श्री संजीव भारती (बीआरसी), श्रीमती संध्या तिवारी (बीआरपी), श्री कमलेश वर्मा (शिक्षक), श्री राकेश श्रीवास्तव (शिक्षक) एवं श्री विजय मिश्रा (डाटा एंट्री ऑपरेटर) पूरे समय उपस्थित रहे एवं इन लोगों का कार्यक्रम को सफल बनाने में भी महत्वपूर्ण योगदान रहाl

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!