“यूथ कनेक्ट फेस्टिवल” में शामिल हुए कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल

Advertisements
Advertisements

प्रतिभागियों के साथ किया डिनर, दोना-पत्तल  में लिया सत्तू पराठे का आनंद

ग्रुप एक्टिविटी के दौरान प्रतिभागियों ने सिखा दोना-पत्तल बनाने काम, कराया गोदना

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : जिला प्रशासन जशपुर द्वारा आयोजित “यूथ कनेक्ट फेस्टिवल” में पहुंचे प्रतिभागी प्रतिदिन अलग-अलग गतिविधियां कर रहे हैं। आयोजन स्थल देशदेखा में वॉक, मेडिटेशन के साथ  कई  ग्रुप एक्टिविटी  कराया  जा रहा हैं। वही  रात्रिकालीन कैंपिंग के दौरान प्रतिभागियों ने प्रकृति के बीच रहकर उसका सौंदर्य दे रहे हैं और  प्रकृति और पर्यावरण को बारीकी से भी समझ रहे हैं । इस बीच कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल भी फेस्टिवल में पहुंचकर सभी प्रतिभागियों से रूबरू हुए । अपने बीच कलेक्टर  को पाकर सभी प्रतिभागी बहुत ही खुश नजर आये । खुशी युवाओं के चेहरे पर साफ झलक रही थी। इस दौरान कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने प्रतिभागियों  के साथ  ग्रुप एक्टिविटी में हिस्सा लिया । साथ ही प्रतिभागियों के साथ ही महिला समूह द्वारा बनाये गए दोना-पत्तल में डिनर किया ।

इसके उपरांत सभी प्रतिभागियों के साथ कैंप के इर्द-गिर्द बोनफायर के पास बैठकर के सुखद समय व्यतीत किया। कैंपिंग में खास आकर्षण का केंद्र यहाँ के दोनों-पत्तल और स्थानीय व्यंजन हैं । ग्रुप एक्टिविटी  के दौरान आज प्रतिभागियों ने अपने हाथों से दोनों-पत्तल बनाने सीखा  साथ कई प्रतिभागियों ने यहाँ की पारंपरिक गोदना बनावाने के साथ अन्य गतिविधियां की । दरअसल कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के मार्गदर्शन में जिले को पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल में से एक देशदेखा में चार दिवसीय यूथ कनेक्ट फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। जहाँ ग्रुप एक्टिविटी, संगीत सत्र के साथ कैम्पिंग, ट्रेकिंग, स्टोरी टेलिंग  और भ्रमण सहित कई  गतिविधियाँ शामिल हैं। पर्यटन स्थलों के साथ-साथ यहां की कला, संस्कृति, रीति रिवाज, खान-पान की परंपरा को  राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए युवाओं को आमंत्रित किया गया है। जिसमें  देश के 11 प्रदेश के युवाओं की  टीम प्रतिभागियों के तौर पर  इस फेस्ट में हिस्सा लेने यहाँ पहुंचे हुए हैं ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!