चलती गाड़ी में महिला को प्रसव पीड़ा की खबर पाकर रेलवे डॉक्टर की टीम ने रायगढ़ स्टेशन पर कराया महिला का सुरक्षित प्रसव, महिला यात्री ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

चलती गाड़ी में महिला को प्रसव पीड़ा की खबर पाकर रेलवे डॉक्टर की टीम ने रायगढ़ स्टेशन पर कराया महिला का सुरक्षित प्रसव, महिला यात्री ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म

September 10, 2023 Off By Samdarshi News

बिलासपुर मंडल रेल प्रशासन द्वारा की जा रही है यात्रियों की त्वरित सहायता

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

दिनांक 08 सितम्बर 2023 को मुख्य स्टेशन प्रबंधक रायगढ़ को सूचना दी गई कि गाड़ी संख्या- 12809 सीएसएमटी-हावड़ा मेल के एस-1 कोच के सीट नं 17 में सीएसएमटी से हावड़ा तक की यात्रा कर रही महिला रेल यात्री श्रीमती हसीना खातून को प्रसव पीड़ा हो रही है । उन्हें तत्काल सहायता की आवश्यकता है।

ड्यूटी पर उपस्थित मुख्य स्टेशन प्रबंधक रायगढ़ को खबर मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना तुरंत रेलवे हेल्थ यूनिट रायगढ़, स्वास्थ्य निरीक्षक, टिकट चेकिंग स्टॉफ एवं सफाई कर्मियों को दी। रेलवे हेल्थ यूनिट से डॉक्टर पीयूष प्रियदर्शन, फार्मासिस्ट प्रीति सिंह और अटेंडेंट उत्तम जाटव सहित स्टाफ के साथ तुरंत स्टेशन पर पहुंचे । रायगढ़ स्टेशन में रात 22.10 बजे गाड़ी के रुकते ही महिला यात्री को तत्काल सहायता पहुंचाते हुये सफलता पूर्वक रायगढ़ स्टेशन में प्रसव कराया गया | जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ थे | रेलवे मेडिकल टीम द्वारा प्रारंभिक जाँच के बाद जच्चा और बच्चा दोनों को पास के रायगढ़ मेडिकल कालेज में अग्रिम जाँच हेतु एम्बुलेंस से RPF के सहायता से भेजा गया |

महिला यात्री के सहयात्री श्री एस के मीनारुल ने रेलवे प्रशासन द्वारा कराई गई इस तत्काल सहायता के लिए रेल प्रशासन का आभार प्रकट किया गया ।