मीना बाजार देखकर लौट रहे युवकों से मारपीट, लूटपाट, आरोपित तीन युवक ने प्लान बनाकर दिये थे घटना को अंजाम…पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटपाट, किडनैपिंग की धाराओं में भेजा जेल….

Advertisements
Advertisements

आरोपियों से मोबाइल और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त……

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

दिनांक 08.09.2023 के रात्रि थाना जूटमिल क्षेत्र अंतर्गत संचालित हो रहे मीना बाजार देखकर लौट रहे युवकों से जबरन झगड़ा मारपीट कर तीन युवकों द्वारा रुपए की मांग करते हुए एक युवक को गाड़ी में बिठाकर ले जाने और छोड़ने के एवज में रूपयों की मांग किया गया । मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए जूटमिल पुलिस ने अपराध में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार गिरफ्तार किया गया जिन्हें किडनैपिंग और लूटपाट की धाराओं में रिमांड में पेश कर जेल भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 09.09.2023 को ग्राम अड़बहाल थाना चक्रधरनगर में रहने वाले जयकिशन सिदार पिता श्री रसिक लाल सिदार, उम्र 22 वर्ष द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया की 8 सितंबर की रात्रि अपने मामा स्वाधीन भोई एवं डोलेश्वर सिदार के साथ मीना बाजार देखने बाईक से आया था । वापस घर लौटते समय रात्रि करीब 8 बजे रेल्वे पुल के नीचे एक बाईक में तीन लड़के आये जो हमारे बाइक को एक्सीडेंट कर दिये हो कहकर बेवजह धमकाने चमकाने लगे । उसी समय झगड़ा विवाद में एक लडके ने जयकिशन के पर्स में रखा 220 रूपये लूट लिया और उसके दो अन्य साथी जय किशन के मामा को जबरदस्ती बाईक में बैठाकर ले जाने लगे और पैसा दोगे तभी इसको छोड़ेगें कहते हुए बाइक में बिठाकर भाग गये । कुछ देर बाद उन्हीं लड़कों ने कॉल कर 15,000 रूपये फोन पे करने पर जशकिशन के मामा को छोड़ने की बात बोले ।  खोजबिन के दौरान जशकिशन का मामा बड़े अतरमुड़ा पुल के पास मिला । मामले की गंभीरता को देखते हुये थाना जूटमिल में फिरौती की मांग करने वाले मोबाइल धारकों पर अपहरण एवं लूट की धाराओं पर अपराध दर्ज पंजीकृत किया गया आरोपियों के मोबाइल डिटेल्स निकालकर तत्काल टीआई जूटमिल राम किंकर यादव के नेतृत्व में टीम द्वारा दबिश देकर तीनों आरोपी – (1) चंद्रेश चौहान उर्फ नंदी चौहान पिता शौकी लाल चौहान उम्र 24 साल निवासी दर्री तालाब राजीवगांधीनगर थाना जूटमिल रायगढ़ (2) मोहम्मद शब्बीर खान पिता मोहम्मद शगीर खान उम्र 25 साल निवासी पंजरीप्लांट थाना चक्रधरनगर जिला रायगढ़ (3) तरुण सिदार पिता सुरेश सिदार उम्र 19 साल निवासी दर्री तालाब राजीव गांधी नगर थाना जूटमिल रायगढ़ को हिरासत में लिया गया । आरोपियों ने एक्सीडेंट करने की बात को लेकर मेला देखने आये युवकों से जबरन झगड़ा विवाद कर रूपये की लूटपाट करने की बात कबूल किया गया है । आरोपियों से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल और उनके मोबाइल की जप्ती की गई है, आरोपियों को आज न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है । आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी पार्टी में टीआई राम किंकर यादव के साथ सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक दिलदार कुरैशी, आरक्षक  लखेश्वर पुरसेठ, शशिभूषड साहू की अहम भूमिका रही है ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!