अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर की तस्करी करती हुई एक महिला आरोपी गिरफ्तार, 3 लाख रुपये 34 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर बरामद
September 11, 2023सरगुजा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध अभियान नवाबिहान के अंतर्गत लगातार कार्यवाही जारी, थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मामले मे की गई सख्त कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सरगुजा
थाना कोतवाली पुलिस टीम को जरिये मुखबीर सुचना मिला कि ब्रम्हपारा अम्बिकापुर निवासी मिली नामदेव नामक महिला अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर रखकर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश कर रही हैं, मुखबीर सुचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले को वरिष्ठ अधिकारियो के संज्ञान मे लाकर विधिवत कार्यवाही करते हुए संदेही की घेराबंदी कर पकड़कर पूछताछ किया गया।
पूछताछ मे संदेही द्वारा अपना नाम मिली नामदेव आत्मज शिवलाल नामदेव उम्र 34 वर्ष साकिन ब्रम्हपारा अम्बिकापुर का होना बताई, आरोपियाँ की तलाशी लेने पर कुल 34 ग्राम अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर किमती लगभग 03 लाख रुपये का बरामद हुआ, जो आरोपियाँ से उक्त अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के सम्बन्ध मे पूछताछ करने पर बिक्री करने हेतु ग्राहक की तलाश करना स्वीकार किया गया, जो आरोपियाँ के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना कोतवाली के अपराध क्रमांक 579/23 धारा 21 (बी) एन. डी. पी. एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा जाता हैं।
आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज अंकित गर्ग (भा.पु.से.)के सतत मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक सरगुजा सुनील शर्मा (भा.पु.से.)के निर्देशन में जिले मे अवैध कार्यों मे लिप्त संदेहियो पर लगातार पैनी नजर रखकर सख्त कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया हैं, इसी क्रम मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला (भा.पु.से.) के नेतृत्व मे पुलिस टीम द्वारा नशे के खरीद फरोख्त मे शामिल संदेहियो पर नजर रखी जा रही हैं।
सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजेश सिंह , उप निरीक्षक सुनीता भारद्वाज, बस स्टैंड प्रभारी सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक छत्रपाल सिंह, महिला आरक्षक शांति लकड़ा, आरक्षक शाहबाज खान, इदरीश खान, विमल सिंह, कुंदन सिंह, शिव राजवाड़े, दिलबहादुर, नारायण सिंह शामिल रहे।