किराना दुकान का बकाया राशि मांगने पर, तलवार लेकर मारने की लिए दौड़ाने वाला युवक गिरफ्तार, आरोपी से एक लोहे का तलवारनूमा हथियार बरामद

Advertisements
Advertisements

आरोपी दुर्गेश धीवर उम्र 25 साल निवासी मुलमुला के विरूद्ध धारा 294, 506 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कर कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 09.09.2023 को प्रार्थी नारायण साहू उम्र 44 साल निवासी मुलमुला के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि मुलमुला निवासी दुर्गेश धीवर को वह अपने किराना दुकान से राशन सामान दिया था जिसका बकाया राशि 17500/रू, को मांगने पर आरोपी द्वारा नही दुंगा, क्या कर लोगे कहते हुए गंदी-गंदी गाली गलौच करते हुए अपने घर से लोहे का तलवारनूमा हथियार लाकर प्रार्थी को जान से मारने की धमकी देते हुये मारने के लिए दौड़ाने लगा प्रार्थी डरकर अपने घर अंदर घुस गया जिसकी रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 240/2023 धारा 294, 506 भादवि एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया।

आरोपी दुर्गेश धीवर उम्र 25 साल निवासी मुलमुला को घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी के कब्जे से एक नग तलवार नुमा हथियार बरमद किया जाकर विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

⏩उपरोक्त कार्यवाही में उपनिरी. सागर पाठक थाना प्रभारी मुलमुला, सउनि कपिल साहू आर. राजा जयप्रकाश रात्रे राजेंद्र राठौर एवं थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!