अवैध नशे के कारोबार में लिप्त 2 लोगों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता, 23 हजार रूपये कीमत का गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त

अवैध नशे के कारोबार में लिप्त 2 लोगों को पकड़ने में पुलिस को मिली सफलता, 23 हजार रूपये कीमत का गांजा व परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त

September 11, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलिसेला के निर्देशन में चल रहे सजग सूरजपुर अभियान के तहत जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा लगातार नशे के अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बीते दिन थाना झिलमिली पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति मोटर सायकल में गांजा लेकर बसदेई से बिक्री करने ओड़गी की ओर जा रहा है।

सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए तरका चौक के पास घेराबंदी कर मोटर सायकल सहित आसीम गुर्जर पिता विजेन्द्र उम्र 26 वर्ष ग्राम लांजित थाना ओड़गी को गांजा सहित पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने बताया कि फिरदोस अंसारी निवासी ग्राम जूर से गांजा लिया है जिसके बाद पुलिस ने दबिश देकर फिरदोस अंसारी पिता स्व. गुलाम रसूल अंसारी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम जूर, चौकी बसदेई को गांजा सहित पकड़ा। मामले में आरोपियों के कब्जे से 1 किलो 700 ग्राम गांजा कीमत करीब 23 हजार रूपये एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल जप्त कर धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी झिलमिली राजेन्द्र साहू, एएसआई पास्कल लकड़ा, प्रधान आरक्षक अलबिनुस तिर्की, हेमंत सोनवानी, आरक्षक राकेश सिंह, हेमंत सिंह, अवधेश पैंकरा, चंद्रदेव मरावी व नोविन लकड़ा सक्रिय रहे।