व्हीव्हीआईपी प्रवास को लेकर यातायात पुलिस ने जारी किया आवागमन निषेधाज्ञा व निर्देश….!

Advertisements
Advertisements

रायपुर, सारंगढ़ की ओर जाने के लिये बताया गया इन मार्गों का करें उपयोग.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

रायगढ़ : यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के कल दिनांक 14 सितंबर 2023 को ग्राम कोड़ातराई में प्रस्तावित कार्यक्रम दौरान व्हीव्हीआईपी सुरक्षा एवं सुरक्षित यातायात व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए कल दिनांक 14 सितंबर 2023 को प्रातः 6:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक चंद्रपुर, रेंगालपाली, खरसिया, पूंजीपथरा पॉइंट से आने वाले भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित किया गया है।

वहीं यातायात पुलिस द्वारा आमजन, वाहन चालक एवं ट्रांसपोर्टरों को यह जानकारी दी जा रही है कि छोटे वाहन जैसे कार, जीप, टैक्सी व मोटर साइकिल जिन्हें रायगढ़ से होते हुये सारंगढ़ या रायपुर की ओर जाना है वे रायगढ़ से रेंगालपाली रोड में लारा तिराहा होते हुए पुसौर बोरोडीपा चौक से थाना सरिया होते हुए चंद्रपुर से सारंगढ़ या बरमकेला होकर सारंगढ़, रायपुर की ओर प्रस्थान कर सकते हैं।

साथ ही जिन वाहन चालकों को सारंगढ़ से रायगढ़ की ओर आना है वे चंद्रपुर से डभरा मार्ग होते हुए रायगढ़ आ सकते हैं या फिर चंद्रपुर से सरिया मार्ग का उपयोग कर पुसौर बोरोडीपा चौक से लारा रोड़ होते हुए रेंगालपाली रोड़ से रायगढ़ की ओर आ जा सकते हैं।

इसी प्रकार धरमजयगढ़, घरघोड़ा मार्ग से रायगढ़ की ओर आने वाले वाहन छाल से खरसिया मार्ग का उपयोग कर सकते हैं। यातायात पुलिस रायगढ़ द्वारा प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से तैयार किए गए रूट प्लान का पालन करने की अपील की गई है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!