जशपुर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस रोजगार प्राप्त श्रमिकों को प्रोजेक्ट उन्नति के अन्तर्गत दिया जा रहा प्रशिक्षण

जशपुर जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस रोजगार प्राप्त श्रमिकों को प्रोजेक्ट उन्नति के अन्तर्गत दिया जा रहा प्रशिक्षण

September 16, 2023 Off By Samdarshi News

प्रशिक्षण के बाद श्रमिक बनेंगे आत्मनिर्भर,जीवन में आयेगा सुधार

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुरनगर : महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत 100 दिवस रोजगार प्राप्त श्रमिकों को प्रोजेक्ट उन्नति के तहत ग्रामीण स्व रोजगार प्रशिक्षण संस्थान जशपुर द्वारा प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है।जिले के गरीब एवम जरूरतमंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु जिले में मनरेगा के तहत विभिन्न रोजगारमुलक कार्य संचालित किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में प्रोजेक्ट उन्नति के तहत जनपद पंचायत कुनकुरी के ग्राम पंचायत गिनाबहार के 100 दिवस रोजगार प्राप्त करने वाले 35 श्रमिकों को एसबीआई आरसेटी जशपुर के माध्यम से सब्जी नर्सरी तैयारी का प्रशिक्षण 09 सितंबर से दिया जा रहा है जो 18 सितंबर तक चलेगा।

प्रशिक्षण के दौरान वेजिटेबल सीडलिंग प्रोडक्शन इकाई,मिट्टी की पहचान,विभिन्न पौधों में पानी की मात्रा,उर्वरक जैविक खाद एवम कीटों से बचाव की बारीकी से प्रशिक्षार्थीयो को जानकारी दी जा रही है ताकि निकट भविष्य में अच्छी उत्पादन से दोगुनाआमदनी हासिल कर सके। घर में ही सब्जी नर्सरी तैयार कर उन्नत किस्म के सब्जियां और फलों को उगाकर आत्मनिर्भर बन सकेंगे चूंकि जशपुर जिला में उद्योग नहीं होने से यहां के लोगों का आय का प्रमुख स्रोत कृषि कार्य ही है इसलिए इसे प्राथमिकता में लेकर कृषि से जुड़े गतिविधियों का प्रशिक्षण प्रदाय किया जा रहा है।